scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशमलेशियाई PM अनवर इब्राहिम से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की मुलाकात, रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

मलेशियाई PM अनवर इब्राहिम से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की मुलाकात, रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद, सिंह ने मलेशिया के विदेश मंत्री जाम्ब्री अब्दुल कादिर से मुलाकात की और भारत-मलेशिया उन्नत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को लेकर बातचीत की.

केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर कहा, “कुआलालंपुर में मलेशिया के प्रधान मंत्री श्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की. भारत-मलेशिया द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण और रुचि की गहराई से सराहना करते हैं.”

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, मलेशिया के प्रधान मंत्री ने ट्वीट किया, “इस बैठक में हम मलेशिया और भारत के बीच रक्षा सहयोग का मूल्यांकन करने के साथ-साथ सहयोग के नए रूपों पर चर्चा करने में सक्षम थे जिन्हें एक साथ खोजा जा सकता है.”

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का भी अवसर मिला.

इब्राहिम ने यह भी कहा कि उन्हें मलेशिया और भारत के बीच रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) में संशोधन के लिए पत्रों के आदान-प्रदान (ईओएल) के बारे में भी बताया गया, जिसे इसमें शामिल दोनों मंत्रियों ने पूरा किया.

प्रधान मंत्री से मुलाकात के बाद, सिंह ने मलेशिया के विदेश मंत्री जाम्ब्री अब्दुल कादिर से मुलाकात की और भारत-मलेशिया उन्नत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की.

सिंह ने कहा, “मलेशिया के विदेश मंत्री महामहिम डॉ. जाम्ब्री अदबुल कादिर के साथ सार्थक बैठक हुई. भारत-मलेशिया उन्नत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा हुई.”

दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को गहरा करने के लिए राजनाथ सिंह रविवार से मलेशिया की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं.

सिंह ने मलेशियाई रक्षा मंत्रालय कार्यालय का शिष्टाचार दौरा किया और रॉयल मलय सोल्जर रेजिमेंट की पहली बटालियन के मुख्य गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.

उन्होंने एक बैठक भी की और अपने मलेशियाई समकक्ष मोहम्मद हाजी हसन के साथ भारत-मलेशिया रक्षा सहयोग के चौथे दशक के लिए व्यापक द्विपक्षीय रक्षा जुड़ाव और रोडमैप पर चर्चा की.

मोहम्मद हाजी हसन ने ट्विटर पर कहा, “आज सुबह विस्मा पर्टाहनन में उनके समकक्ष भारत के रक्षा मंत्री महामहिम राजनाथ सिंह से शिष्टाचार मुलाकात हुई. इसके बाद उन्होंने रॉयल की पहली बटालियन से मुख्य गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया और उसका निरीक्षण किया.” 

बैठक को सार्थक बताते हुए मलेशियाई रक्षा मंत्री ने कहा कि राजनाथ सिंह दोनों सरकारों के बीच विनिमय पत्र पर हस्ताक्षर समारोह के गवाह बने.

मलेशियाई रक्षा मंत्री ने कहा, “इसके बाद हमने 1993 में हस्ताक्षरित रक्षा सहयोग समझौता ज्ञापन में संशोधन के लिए मलेशिया-भारत सरकार के बीच विनिमय पत्र पर हस्ताक्षर समारोह देखा.”

उन्होंने कहा, “पहले से स्थापित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए मलेशिया और भारत के बीच यह एक बहुत ही सार्थक बैठक है.”

भारत और मलेशिया के बीच गहरे एवं मधुर संबंध हैं. हाल ही में अप्रैल में, भारत और मलेशिया भारतीय रुपये में व्यापार निपटाने पर सहमत हुए, विदेश मंत्रालय ने घोषणा की.


यह भी पढ़ें: RTI कार्यकर्ता, उत्तर बंगाल प्रमुख और मुस्लिम प्रोफेसर- राज्यसभा के लिए TMC के 3 नए चेहरे


 

share & View comments