scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशभारत पूरे क्षेत्र की सुरक्षा और विकास के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ मजबूत साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध: राजनाथ

भारत पूरे क्षेत्र की सुरक्षा और विकास के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ मजबूत साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध: राजनाथ

राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षामंत्री के साथ वार्ता के बाद कहा कि मैंने रक्षा क्षेत्र में भारत की उदार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीतियों का लाभ लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई उद्योग को आमंत्रित करता हूं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के रक्षामंत्री पीटर डटन के साथ बैठक की. राजनाथ सिंह ने कहा कि डटन के साथ विभिन्न मुद्दों पर सार्थक एवं व्यापक वार्ता हुई. सिंह ने कहा हमारी वार्ता द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर केंद्रित थी.

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने रक्षा क्षेत्र में भारत की उदार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीतियों का लाभ लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई उद्योग को आमंत्रित करता हूं. हम दोनों इस बात से सहमत हैं कि सह-विकास और सह-उत्पादन के लिए द्विपक्षीय सहयोग के अनेक अवसर मौजूद हैं.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत पूरे क्षेत्र की सुरक्षा और विकास के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

सिंह ने कहा कि आज हमारी चर्चा हमारे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और सेनाओं के बीच मिलिट्री इंगेजमेंट में विस्तार करने, रक्षा सूचना को साझा करने को बढ़ाने, उभरती रक्षा प्रौद्योगिकियों में सहयोग और आपसी लॉजिस्टिक सपोर्ट पर केंद्रित थे.

शांति, विकास और व्यापार के मुक्त प्रवाह, नियम-आधारित व्यवस्था और आर्थिक विकास क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया, भारत की जबर्दस्त हिस्सेदारी है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सह-विकास की संभावनाओं का पता लगाने पर सहमत हुए. हम दोनों भारत-ऑस्ट्रेलिया समग्र रणनीतिक साझेदारी की पूर्ण क्षमता को साकार करने के लिए संयुक्त रूप से काम करने के इच्छुक हैं.

सिंह ने कहा कि हमारी साझेदारी स्वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के हमारे साझा दृष्टिकोण पर आधारित है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्षेत्र में शांति, विकास और व्यापार के मुक्त प्रवाह, नियम-आधारित व्यवस्था एवं आर्थिक विकास में व्यापक हिस्सेदारी है.

 

share & View comments