scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेश150 विदेशी स्टॉल, अत्याधुनिक हथियार और वीआईपी- लखनऊ में हो रहे डिफेंस एक्सपो की पेशकश

150 विदेशी स्टॉल, अत्याधुनिक हथियार और वीआईपी- लखनऊ में हो रहे डिफेंस एक्सपो की पेशकश

लखनऊ के अधिकतर बड़े होटलों की 5, 6 और 7 फरवरी के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी है. वहीं जहां कमरे बचे भी हैं वहां कीमत दस गुना तक पहुंच गई है.

Text Size:

लखनऊ: 5 से 9 फरवरी तक यूपी की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. ये आयोजन लखनऊ के वृंदावन योजना इलाके में 200 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में किया जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं इस एक्सपो के लिए 135 देशों के रक्षा मंत्री व सेना प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. खास बात ये है इस आयोजन के लिए लखनऊ के अधिकतर नामी होटल फुल हो चुके हैं और जो बचे हैं उनकी कीमतें दस गुना तक पहुंच गई हैं.

पोस्टर्स पर मोदी-योगी को जगह, राजनाथ गायब

डिफेंस एक्सपो के आयोजन स्थल पर यूपी सरकार के नौकरशाह व तमाम पुलिस अधिकारी लगातार तैयारियों का मुआयना कर रहे हैं. स्टेज पर बने बैकड्राॅप में पीएम मोदी व सीएम योगी की तस्वीर तो है लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ की तस्वीर को जगह नहीं दी गई है. वह रक्षा मंत्री के अलावा लखनऊ के सांसद भी हैं. हालांकि इस एक्सपो को लेकर लखनऊ में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में सीएम योगी के साथ राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. आयोजकों की ओर से फिलहाल इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यह कार्यक्रम 200 एकड़ में फैले वृंदावन योजना में होगा. पारंपरिक तौर पर ये एक्सपो दिल्ली में हुआ करता था लेकिन इस साल ये प्रगति मैदान में नहीं हो रहा है क्योंकि वहां पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है.

2016 में दिल्ली के बाहर एक्सपो गोवा में हुआ था. पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर चाहते थे कि ये उनके राज्य में हो. अगला डिफेंस एक्सपो 2018 में हुआ जब निर्मला सीतारमण रक्षा मंत्री थी. वो भी चाहती थी कि ये उनके राज्य तमिलनाडु में हो. इस साल ये अनुमान लगाया गया था कि ये लखनऊ में होगा.

मामला यह है कि एक प्रमुख विदेशी रक्षा फर्म की वरिष्ठ कार्यकारी शहर में पहले से ही थी, होटल के कमरे के सौदों के बारे में पूछ रही थी जब पिछले साल घोषणा की गई थी कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राजधानी में होगा.

एक रक्षा कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी, जिन्हें एक्सपो में आमंत्रित किया गया है, हालांकि, उन्होंने आवास के मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है.

एग्जीक्यूटिव ने दिप्रिंट को बताया, ‘यह पागल होने जैसा है. पर्याप्त कमरे उपलब्ध नहीं हैं और मुझे आश्चर्य है कि क्या लखनऊ वास्तव में इतनी बड़े कार्यक्रम को संभाल सकता है.’

925 एग्जीबिटर्स लगाएंगे स्टाॅल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत में बताया था कि एक्सपो में 925 एग्जीबिटर्स भाग ले रहे हैं. इनमें 775 भारतीय और 150 विदेशी होंगे. सबसे अधिक एग्जीबिटर्स रूस, फ्रांस, यूएसए, दक्षिण कोरिया, स्वीडन और चेक रिपब्लिक से हैं. यह सात देश अपने पैवेलियन स्थापित करेंगे. इस दौरान तमाम कारोबारी सौदे और एमओयू भी इन देशों के साथ होने की उम्मीद है.

इस एक्सपो का प्रचार-प्रसार करने के लिए रूस, पुर्तगाल, फ्रांस समेत आठ देशों में रोड शो आयोजित किये जा चुके हैं. इसके अलावा डिफेंस एक्सपो-2020 का मोबाइल ऐप भी लाॅन्च किया गया है जिसमें एक्सपो से जुड़ी सारी जानकारियां हैं.

यूं तो मेहमानों के लिए एक्सपो 5 फरवरी से शुरू होगा लेकिन आम जनता के लिए आठ और नौ फरवरी को निशुल्क प्रवेश होगा. इस एक्सपो में दुनियाभर के अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. दिप्रिंट को मिली जानकारी के मुताबिक, सेना के प्रति रुझान पैदा करने के लिए सिमुलेटर लगाया जाएगा. इसका उपयोग सेना में ट्रेनिंग के लिए होता है. इसके अलावा माउजर, पिस्टल जैसे हथियार और टैंक गनरी, टैंक ड्राइविंग, टैंक नेविगेशन, मिसाइल फायरिंग, कारबाइन, राइफल आदि भी एग्जीबिशन में रखे जाएंगे.

70 हजार तक पहुंचे होटल रूम के दाम

5, 6 और 7 फरवरी के लिए लखनऊ के अधिकतर बड़े होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. वहीं जहां कमरे बचे भी हैं वहां कीमत दस गुना तक पहुंच गई है. लखनऊ एयरपोर्ट के पास स्थित होटल पिकैडली में 5 और 6 फरवरी को एक रूम की कीमत लगभग 68 हजार तक पहुंच गई है जो कि सामान्य दिनों में लगभग 6 से 7 हजार तक रहती है. वहीं होटल हिल्टन गार्डन इन में 40 हजार तक पहुंच गई है जो कि आम दिनों में 4 से 5 हजार तक रहती है.

होटल पिकैडली की रिजर्वेशन ऑपरेटर आस्था दुबे ने दिप्रिंट को बताया कि इतनी अधिक कीमतों का कारण डिफेंस एक्सपो ही है. उन्होंने कहा, ‘लखनऊ के अधिकतर होटल उस दिन भरे हुए हैं. ये कीमतें अभी एक लाख तक पहुंच सकती हैं.’

लखनऊ के एक अन्य नामी होटल नोवोटल की मार्केटिंग एंड कम्यूनिकेशन मैनेजर दीप्ति कपिल ने दिप्रिंट को बताया, ‘विदेश से आए मेहमानों को सुविधाएं भी विदेशी तौर तरीकों से देनी होती है. उनके खाने-पीने से लेकर हर सुख-सुविधा का ध्यान रखना पड़ता है, इसी कारण कीमतें बढ़ा दी जाती हैं.’

हमारे यहां तो 5 और 6 फरवरी की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव चंद्राकर भारती ने बीते दिनों लखनऊ में प्रेस काॅन्फ्रेस के दौरान ये जानकारी दी थी कि मेहमानों के लिए लग्जरी सुविधाओं वाला टेंट सिटी भी तैयार किया जा रहा है.

हालांकि उन्होंने कीमतों की जानकारी नहीं दी लेकिन सूत्रों की मानें तो आयोजन स्थल के पास 15 से 22 हजार रुपए के बीच लग्जरी सुविधाओं वाले टेंट हाउस तैयार किए जा रहे हैं.

डिफेंस काॅरिडोर की होगी ब्रैंडिंग

योगी सरकार अलीगढ़ से लखनऊ के बीच तैयार किए जा रहे ड्रीम प्रोजेक्ट डिफेंस कॉरीडोर को भी एक्सपो के जरिए बढ़ावा देने का पूरा प्रयास कर रही है. इसके लिए 12000 वर्ग मीटर क्षेत्र में यूपी सरकार के तीन पैवेलियन स्थापित किये जाएंगे जहां काॅरिडोर से जुड़ी सारी जानकारियां होंगी. इसके जरिए यूपी सरकार निवेशकों को लुभाने के लिए काॅरिडोर की ब्रांडिंग करेगी.

share & View comments