scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशअसदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमला, एक शख्स हिरासत में, AIMIM प्रमुख ने की EC से जांच कराने की मांग

असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमला, एक शख्स हिरासत में, AIMIM प्रमुख ने की EC से जांच कराने की मांग

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हमले के सिलसिले में उसने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुरुवार को उत्तर प्रदेश के छजरसी टोल प्लाजा के पास ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाकर उनपर जानलेवा हमला किया. हालांकि, हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. ओवैसी मेरठ के किठौर से चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली जा रहे थे. इस दौरान हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग की. मौक-ए-वारदात से हमलावर हथियार छोड़कर फरार हो गए.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हमले के सिलसिले में उसने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है.

ओवैस ने ट्वीट करके इस हमले के बार में बताया था. उन्होंने लिखा कि ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं.4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए.
मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु’लिलाह.’

ओवैस ने चुनाव आयोग से घटना की स्वतंत्र जांच कराना का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि वो इस सिलसिले में लोकसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे.

ओवैस ने कहा कि ‘मैं चुनाव आयोग से इस गोलीबारी की घटना की स्वतंत्र जांच के आदेश देने का अनुरोध करता हूं. स्वतंत्र जांच कराने की जिम्मेदारी यूपी सरकार और मोदी सरकार की है. मैं इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलूंगा.’

वहीं, हापुड़ के एसपी दीपक भुकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘एक व्यक्ति पकड़ा गया. उससे पूछताछ की जा रही है, उसके पास से हथियार बरामद किया गया है. उसका साथी भागने में सफल रहा, उसकी तलाश जारी है. अब तक कोई घायल नहीं हुआ था. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.’


यह भी पढ़ें: BJP के हिन्दू तुष्टीकरण की नीति के आगे सपा में ‘मेला होबे’ के क्या हैं राजनीतिक मायने


‘लोकतंत्र में गोलियों की कोई जगह नहीं’

इस हमले के बाद ट्विटर पर असदुद्दीन ओवैसी ट्रेंड करने लगा और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है.

अर्थशास्त्री और लेखक सलमान अनीस सोज ने ट्वीट किया कि ‘यह चौंकाने वाला और निंदनीय है. असद ओवैसी भारतीय राजनीति में एक अहम आवाज हैं. कौन इसे चुप कराना चाहता है? ये किस तरह का आतंकवाद है? विपक्षी नेताओं की सुरक्षा कड़ी करने का वक्त आ गया है.’

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट किया कि ईश्वर का धन्यवाद आप कुशल मंगल हैं असद ओवैस जी. लोकतंत्र में ऐसे हमले की कोई जगह नहीं है. अपराधियों की जगह जेल की सलाखों के पीछे है. निर्वाचन आयोग संज्ञान ले.

सामाजिक कार्यकर्ता ओवैस सुल्तान ट्वीट किया कि ‘सांसद असदुद्दीन ओवैसी की हत्या करने की कोशिश चौंकाने वाली है. भारत के चुनाव आयोग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें सुरक्षा देनी चाहिए. लोकतंत्र में गोलियों की कोई जगह नहीं है.’


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सियासी जमीन तलाशती मायावती की चुनावी रणनीतियां


share & View comments