scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशदिल्ली के मालवीय नगर में मिला 25 वर्षीय युवती का शव, मौके पर लोहे की रॉड भी हुई बरामद

दिल्ली के मालवीय नगर में मिला 25 वर्षीय युवती का शव, मौके पर लोहे की रॉड भी हुई बरामद

पुलिस के मुताबिक, कॉलेज छात्रा अपने एक पुरुष मित्र के साथ पार्क में पहुंची थी. आगे पुलिस ने बताया कि पीड़िता के सिर पर बाहरी चोट का निशान है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के मालवीय नगर के शिवालिक ए ब्लॉक में विजय मंडल पार्क में एक बेंच पर एक लड़की मृत पाई गई.

पुलिस के मुताबिक, कॉलेज छात्रा लड़की अपने एक पुरुष मित्र के साथ पार्क में पहुंची थी. आगे पुलिस ने बताया कि पीड़िता के सिर पर बाहरी चोट का निशान है.

पुलिस ने कहा कि लड़का, जो पीड़िता के साथ पार्क में गया, उसे लोहे की रॉड से मारने के बाद मौके से भाग गया, पुलिस ने कहा कि लड़की के सिर से खून बह रहा था, वह ऑरबिंदो कॉलेज के पास एक पार्क में बेंच पर बेजान पड़ी थी.

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से लोहे की रॉड भी बरामद की गई है और मामले की जांच की जा रही है.

डीसीपी साउथ, चंदन चौधरी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया.”हमें सूचना मिली कि दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में ऑरबिंदो कॉलेज के पास एक 25 वर्षीय लड़की मृत पाई गई. उसके शरीर के पास एक लोहे की रॉड मिली. हमारी प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि लड़की को रॉड से मारा गया होगा. आगे की जांच चल रहा है.“

इस बीच, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया, ”मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में एक लड़की की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दिल्ली बेहद असुरक्षित है. ऐसा नहीं है” किसी को भी फर्क नहीं पड़ता. सिर्फ अखबारों की खबरों में लड़कियों के नाम बदल दिए जाते हैं और अपराध नहीं रुकते.’


यह भी पढ़ें-नहीं चलेगा मोदी का करिश्मा, बघेल को हराने के लिए लोकल चेहरा चाहिए- छत्तीसगढ़ BJP का शाह को संदेश


share & View comments