scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमदेशगुलाबी रंग में रंगा कोलकाता, पहले डे-नाइट टेस्ट के उद्घाटन के लिए पहुंची शेख हसीना

गुलाबी रंग में रंगा कोलकाता, पहले डे-नाइट टेस्ट के उद्घाटन के लिए पहुंची शेख हसीना

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हवाई अड्डे पर हसीना का स्वागत किया. हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैच से इतर बैठक भी करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यह पहला मौका है जब भारत और बांग्लादेश पिंक बॉल से खेलेंगे. इस मैच के उद्घाटन के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आई हुई हैं. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. दोनों देशों का यह पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हवाई अड्डे पर हसीना का स्वागत किया. हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैच से इतर बैठक भी करेंगे.

इस मैच से पहले क्रिकेट प्रमियों की कई तस्वीरें सामने आईं जिसमें वे पिंक रंग के कपड़ों में नज़र आए. मैच देखने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पहुंची है. उन्होंने भी पिंक रंग की साड़ी पहनी हुई है. इस मैच के मद्देनज़र पूरा शहर पिंक रंग में रंग गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से दिन रात के टेस्ट को मंजूरी मिलने के सात साल बाद भारतीय टीम पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलेगी.

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने इस मैच को लेकर कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं.

बंगाल क्रिकेट संघ ने इस मैच को दर्शकों के लिये एक मेले की तरह बनाने के पूरे प्रबंध किये हैं. गुलाबी गेंद शुभंकर, मैच में गेंद देने के लिये सेना के पैराट्रूपर, जानी मानी खेल और राजनीतिक हस्तियों को न्यौता इसमें शामिल है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के आने की भी उम्मीद है.

भारत के कुछ खिलाड़ियों को गुलाबी गेंद का अनुभव है जिन्होंने दूधिया रोशनी में दलीप ट्राफी के मैच खेले हैं. बांग्लादेशी टीम हालांकि पहली बार गुलाबी गेंद से खेलेगी.

share & View comments