नई दिल्ली: कोरोनावायरस के मद्देनजर बार-बार अपील के बावजूद धरना स्थल से न हटने वाले शाहीनबाग के प्रदर्शनिकारयों पर दिल्ली पुलिस अब कड़ाई का इस्तेमाल कर रही है. मंगलवार पुलिस ने सख्ती से प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल से हटा दिया.
राष्ट्रीय राजधानी में धारा 144 लागू होने और कोरोनोवायरस का व्यापक प्रकोप होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार तड़के से ही शाहीन बाग विरोध स्थल को क्लीयर कराना शुरू कर दिया.
#WATCH दिल्ली: #Coronavirus के मद्देनज़र राष्ट्रीय राजधानी में पूरी तरह से लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में धरना स्थल को साफ करते हुए। pic.twitter.com/eOye8htxiO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2020
संसद द्वारा विवादास्पद कानून नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पारित किए जाने के कुछ दिनों बाद से शाहीन बाग़ क्षेत्र की महिलाओं ने पिछले साल 15 दिसंबर को अपना आंदोलन शुरू किया था.
दक्षिण-पूर्व पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘शाहीन बाग में विरोध स्थल पर मौजूद लोगों से अनुरोध किया गया कि वे इसे क्लीयर करें क्योंकि दिल्ली में लॉकडाउन है लेकिन न मानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई क्योंकि सभा गैर-कानूनी थी. प्रोटेस्ट साइट को क्लियर करा दिया गया है. कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है.’
गौरतलब है कि महिलाएं सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में 24 घंटे सातों दिन धरने पर थीं और सरकार से कानून की वापसी की मांग कर रही थीं.
तीन महीनों में, सर्द रातें, भारी बारिश और यहां तक कि पिछले महीने पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के बीच भी प्रदर्शन जारी रहा. साइट पर कम से कम 150-200 महिलाएं हमेशा मौजूद रहीं, जिन्होंने सीएए के साथ-साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और नागरिकों के प्रस्तावित राष्ट्रीय रजिस्टर के खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं वायरस संक्रमण को लेकर मद्देनज़र राष्ट्रीय राजधानी में पूरी तरह से लॉकडाउन के बीच जाफराबाद में भारी सुरक्षा तैनात किया गया है.
वहीं शहर में पूरी तरह से लॉकडाउन के बीच यातायात की आवाजाही की जांच के लिए दिल्ली-कापसहेड़ा सीमा के पास बैरियर लगाए गए हैं.