scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशग्रेटर नोएडा में बिरयानी बेच रहे दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, आरोपी हुए फरार

ग्रेटर नोएडा में बिरयानी बेच रहे दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, आरोपी हुए फरार

लोकेश रेहड़ी पर बिरयानी बेचकर अपने परिवार का पेट पालता है. फिलहाल, लोकेश का परिवार घटना के बाद से सदमे में है और मीडिया से भी दूरी बना रखी है.

Text Size:

लखनऊ/नोएडा: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक बिरयानी बेचने वाले व्यक्ति पर जातिसूचक टिप्पणी करते हुए कुछ युवकों ने पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों पर केस दर्ज किया. एसपी ग्रेटर नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ धारा 323 और धारा 506 के तहत धमकाने और मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

दिप्रिंट से बातचीत में एसपी रणविजय सिंह ने बताया, ’16 सेकेंड का मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज किया है.’ जिस बिरयानी बेचने वाले के साथ मारपीट की गई है उसकी पहचान रबूपुरा इलाके के लोकेश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि इसी इलाके के तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट की. फिलहाल आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी रणविजय सिंह ने कहा, ‘हमने कल वीडियो देखा और फिर जांच शुरू की गई. इसके बाद पीड़ित की पहचान की गई और घटना को लेकर जानकारी हासिल करने के लिए उसे पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. घटना रबूपुरा इलाके में हुई. आरोपी की तलाश चल रही है.’

वीडियो में दिख रहा है कि मारपीट करने वाले लोकेश को गाली भी दे रहे हैं और दीवार पर धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वहां खड़े लोग चुपचाप नजारा देख रहे हैं. वीडियो के अंत में पीड़ित लोकेश मारपीट करने वालों से हाथ जोड़ते हुए भी नजर आ रहा है.

दिप्रिंट को मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की दोपहर को जैसे ही दबंगों को पता चला कि वह दलित है तो असामाजिक तत्वों ने उसके साथ मारपीट की और वहां से भाग निकले.

लोकेश रेहड़ी पर बिरयानी बेचकर अपने परिवार का पेट पालता है. फिलहाल, लोकेश का परिवार घटना के बाद से सदमे में है और मीडिया से भी दूरी बना रखी है.

share & View comments