scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशअभिनव कश्यप का आरोप- सलमान खान के परिवार ने उनका कैरिअर बर्बाद किया और 'मेरे प्रोजेक्ट नाकाम किए गए'

अभिनव कश्यप का आरोप- सलमान खान के परिवार ने उनका कैरिअर बर्बाद किया और ‘मेरे प्रोजेक्ट नाकाम किए गए’

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपने एक बयान में कश्यप ने कहा कि बॉलीवुड में एक बड़ी खामी है और इंडस्ट्री की यह कार्य संस्कृति खतरनाक है.

Text Size:

नई दिल्ली: दबंग (2010) फेम भारतीय फिल्म निर्देशक अभिनव कश्यप ने सोमवार रात फेसबुक पर अभिनेता सुशांत सिंह की 14 जून को हुई मौत की घटना पर एक बयान जारी किया. कश्यप ने महाराष्ट्र सरकार से मामले की व्यापक जांच कराने की अपील की.

कश्यप ने फेसबुक पर 15 जून को लिखी अपनी करीब एक हजार शब्द की पोस्ट में आरोप लगाया कि बॉलीवुड की एक बड़ी बीमारी ने ही उसकी जान ली है. #MeToo मूवमेंट से इसकी तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि राजपूत की असामयिक मौत तो इसका एक नमूना मात्र है.

उन्होंने आगे अपने बयान में यह आशंका भी जताई कि राजपूत को अपनी जान लेने जैसा कदम उठाने की ओर धकेलने में यश राज फिल्म्स की टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी का हाथ हो सकता है. साथ ही कहा, ये लोग कैरिअर बनाते नहीं हैं बल्कि आपका कैरिअर और जीवन दोनों तबाह कर देते हैं.

हिंदी फिल्म उद्योग में टैलेंट मैनेजर कैसे काम करते हैं, इसका खाका खींचते हुए उन्होंने बताया, ये सबसे पहले मुंबई के बाहर से आने वाले ऐसे जरूरतमंद बेहद काबिल (needy wild talent) लोगों पर नजरें गड़ा लेते हैं जिनका यहां पर कोई कनेक्शन या संपत्ति ना हो. इसके बाद इन उभरते सितारों को जानी-मानी हस्तियों से परिचय कराने का लालच देकर बॉलीवुड पार्टियों और किसी-किसी रेस्टोरेंट लांच में बुलाया जाता है. कश्यप आगे लिखते हैं, इन पार्टियों में इनकी अनदेखी की जाती है और इनका आत्मविश्वास तोड़ने के लिए बुरी तरह जलील तक किया जाता है.

अगला चरण है कई सालों का एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट जिसमें कम मेहनताने और घाघ लोगों से बचाने के वादे के साथ इन लोगों पर इसे साइन करने का दबाव बनाया जाता है. उन्होंने बताया, एक बार कांट्रैक्ट साइन हो गया तो इन प्रतिभाओं से एकदम बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जाता है. उन्हें अपने कैरिअर से जुड़े मामले में कोई भी अच्छा-बुरा फैसला ना लेने के लिए बाध्य कर दिया जाता है और ऐसे कांट्रैक्ट को तोड़ने का मतलब होता है भारी हर्जाना.


यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड वालों सिंहासन खाली करो कि ‘बैकबेंचर्स’ आते हैं


मेरे प्रोजेक्ट और रचनात्मक प्रयासों को नाकाम किया गया

खुद को भी एक पीड़ित बताते हुए कश्यप, जो फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के छोटे भाई हैं, ने सलमान खान, उनके पिता व जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान और उनके भाइयों अरबाज और सोहेल खान पर धमकाने और उनका कैरिअर तबाह कर देने का आरोप लगाया. खान परिवार ने कथित तौर पर उनके दो स्वतंत्र प्रोजेक्ट, एक वायकॉम पिक्चर्स और दूसरा श्री अष्टविनायक फिल्म के साथ, पर पानी फेर दिया.

कश्यप के मुताबिक खान परिवार ने फिल्म रिलीज बाधित करने के लिए अपनी पीआर टीम को मेरे और मेरी फिल्म (रणबीर कपूर स्टारर) बेशरम के खिलाफ नकारात्मक प्रचार पर लगा दिया…..अगले कुछ सालों में मेरे सभी प्रोजेक्ट और रचनात्मक प्रयासों को विफल किया गया और मुझे कई बार जान से मार की धमकी मिली. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मेरे परिवार की महिला सदस्यों को रेप की धमकी तक दी गई.

कश्यप लगातार धौंसपट्टी और तमाम चालबाजियों को ही 2017 में अपना परिवार टूटने और तलाक होने की वजह बताते हैं. यहां तक कि उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मना कर दिया और गैर-संज्ञेय शिकायत ही दर्ज की. यह शिकायत अब तक खारिज नहीं हुई है, जिसका प्रमाण उन्होंने टेक्स्ट मैसेज में दिया है लेकिन इसकी कहीं से पुष्टि नहीं की जा सकी.

बहरहाल, उन्होंने कहा कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह कमजोर नहीं पड़ेंगे और अपने पास अब भी तमाम सबूत होने का दावा किया. अंत में उन्होंने कहा, यह धमकी नहीं बल्कि खुली चुनौती है. उन्होंने अन्य परेशान अभिनेताओं और रचनात्मक कलाकारों से अपनी यह पोस्ट मीडिया, सोशल मीडिया और फिल्म देखने वालों से साझा करने की अपील भी की.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments