भुवनेश्वरः मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक चक्रवात ‘गुलाब’ रविवार शाम तक आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर दस्तक दे सकता है. दोनों राज्यों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटों में सामान्य से तेज़ गति के तूफान आने की वजह से पुरी, खोरदा, नयागढ़, गंजम और गजपति जैसे जिले इसकी चपेट में आ सकते हैं. तूफान के साथ साथ बारिश होने की भी संभावना है.
निचले क्षेत्रों में जल भराव हो सकता है साथ ही नगरीय क्षेत्रों में खराब दृश्यता के कारण ट्रैफिक में परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को आवागमन करने से मना किया है.
इसके अलावा विभाग ने जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, भद्रक, बालासोर, रायगढ़ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बिजली चमकने और बारिश के साथ तूफान आ सकता है.
आईएमडी के एक वरिष्ठ साइंटिस्ट उमाशंकर दास ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने के कारण आंध्र प्रदेश के उत्तरी और ओडिशा के दक्षिणी तट से कलिंगपत्तनम और गोपालपुर के बीच चक्रवात के गुजरने की संभावना है.
पिछले 6 घंटों में चक्रवात गुलाब 10 किलोमीटक प्रति घंटे की स्पीड से पश्चिम की तरफ खिसका है. इससे पहले आईएमडी कोलकाता के निदेशक ने सूचना दी थी कि गुलाब के 29 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंचने की संभावना है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने शनिवार को साइक्लोन अलर्ट के बारे में रिव्यू मीटिंग की थी और लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र सभी जरूरी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया था. गांव के सचिवालयों में कंट्रोल रूप बनाए गए हैं और आपदा प्रबंधन की टीम श्रीकाकुलम और विशाखापट्टनम जिलों में लगाई गई है. अधिकारियों के मुताबिक जिलाधिकारियों ने उपयुक्त स्थानों पर रिलीफ कैंप लगाए हैं.
ओडिशा सरकार ने भी दक्षिण के सात जिलों को खाली कराने के लिए काम शुरू कर दिया है और गंजम व गजपति जिलों पर खास ध्यान दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः अब दिखेगा चक्रवात और अनियमित मानसून का असर, सितंबर-नवंबर में आसमान छूएंगी प्याज की कीमतें