scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशपुरी पहुंचा चक्रवात तूफान फानी, तूफान की वजह से शनिवार तक 223 ट्रेनें रद्द

पुरी पहुंचा चक्रवात तूफान फानी, तूफान की वजह से शनिवार तक 223 ट्रेनें रद्द

ओडिशा में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है, मौसम विभाग का कहना है कि सुबह 8 से 11 बजे के बीच कभी भी तूफान पुरी पहुंच सकता है. लोगों को घरों में रहने की सलाह

Text Size:

नई दिल्ली:  फानी चक्रवात ओडिशा तट पर पहुंच चुका है. भारत के तीन राज्यों में कहर बरपाने के लिए बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. तटीय ओडिशा के 11 जिलों में जहां अलर्ट जारी कर दिए गए हैं वहीं इन क्षेत्रों से करीब 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री ने लोगों से घरों में ही रहने की सलाह दी है. कल देर शाम से ही ओडिशा में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है मौसम विभाग का कहना है कि सुबह 8 से 11 बजे के बीच कभी भी तूफान पुरी पहुंच सकता है. तूफान ने पुरी के तट को करीब 9.30 मिनट पर पहुंचा. इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. इन इलाकों में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने केलिए एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह से तैनात है. ओडिशा में जहां 5 मई तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं वहीं हवाई यात्रा भी सुबह आठ बजे से प्रभावित हैं.

चक्रवाती तूफान ‘फानी’ की वजह से एहतियात के तौर पर, भारतीय रेलवे ने चार मई तक कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर ओडिशा तटरेखा के साथ लगे भद्रक-विजयनगरम के बीच 223 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘कोलकाता-चेन्नई मार्ग के भद्रक-विजयनगरम सेक्शन (ओडिशा तटरेखा के साथ लगे) पर 140 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों और 83 यात्री ट्रेनों को चार मई की दोपहर तक रद्द कर दिया गया है.’

उन्होंने कहा कि नौ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और चार ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोका गया है. इससे पहले भीषण चक्रवाती तूफान फानी ने शुक्रवार सुबह पुरी के पास ओडिशा तट पर दस्तक दी, इसके चलते आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने लगी, जबकि तेज रफ्तार हवाओं ने पेड़ और बिजली के खंभे उखाड़ दिए.

ओडिशा में मौसम विभाग के निदेशक एचआर विश्वास का कहना है कि ,सुबह साढ़े छह बजे से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तूफान पुरी के दक्षिण और दक्षिण पश्चिचम की ओर बढ़ रहा है और यह सुबह8-11 के बीच कभी भी अपना प्रकोप दिखा सकता है. बताया जा रहा है कि चार-पांच घंटे पुरी सहित ओडिशा के तटीय जिलों के लिए काफी खतरनाक होने वाले हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तूफान का प्रभाव पुरी से होता हुआ आंध्र प्रदेश के विशाखापतनम. मछलिपतनम, कृष्णा पतनम और निजाम पतनम, ककिंडा और वाडारेवु पोर्ट पर टकराएगा. इस इलाके को मौसम विभाग ने ग्रेट डेंजर क्षेत्र 10 में रखा है. वही आंध्र के ही गंगावरम पोर्ट को ग्रेट डेंजर क्षेत्र 8 में रखा है. तेज हवाओं ने इन क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले रखा है.

किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए राज्य व केंद्र सरकार पूरी तरह से तैयार है. अभी तक 11 लाख से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिए गए हैं. वहीं मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. वहीं भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना को भी चौकन्ना रहने की और राहत इंतजाम में कर्मियों को तैनात किया गया है.

तटरक्षक बल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चक्रवाती तूफान फानी को देखते हुए 34 राहत दलों और चार तटरक्षक पोतों को राहत कार्यों के लिए तैनात किया गया है.

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने दिल्ली में कहा कि भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्री, रणवीर और कदमत को राहत सामग्री तथा चिकित्सा दलों के साथ तैनात किया गया है, जिससे वे चक्रवात के तटीय इलाके से गुजरने के फौरन बाद राहत कार्य शुरू कर सकें.

अनुमान है कि इस चक्रवाती तूफान की चपेट में ओडिशा के करीब 10,000 गांव और 52 शहर आएंगे यह चक्रवात भारत के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है और शुक्रवार को इसके दक्षिण पुरी से टकराने का अंदेशा है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार मध्य रात्रि से भुवनेश्वर से उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. कोलकाता हवाई अड्डे से भी उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है और हालात बेहतर होते ही उड़ानों को बहाल कर दिया जाएगा. रेलवे ने ओडिशा से रेलगाड़ियों का परिचालन रोक दिया है.

share & View comments