श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवानों समेत तीन लोग घायल हो गए. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इलाके की घेराबंदी शूरू कर सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
सोपोर के मॉडल टाउन में आतंकवादियों ने एक नाका पार्टी पर हमला किया। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के कुछ जवानों और एक सिविलियन के घायल होने की सूचना है। इलाके की घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ: दिलबाग सिंह, डीजीपी जम्मू-कश्मीर पुलिस (फाइल तस्वीर) https://t.co/Vb3KjZEnuK pic.twitter.com/Jho2kNNdnr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2020
अधिकारियों ने बताया कि सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के एक नाका दल पर गोलियां चला दीं, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है.
घटना पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)