scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशबारामूला में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ टीम पर चलाई गोलियां- दो जवान सहित तीन लोग घायल, तलाश शुरू

बारामूला में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ टीम पर चलाई गोलियां- दो जवान सहित तीन लोग घायल, तलाश शुरू

अधिकारियों ने बताया कि सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के एक नाका दल पर गोलियां चला दीं, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

Text Size:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवानों समेत तीन लोग घायल हो गए. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इलाके की घेराबंदी शूरू कर सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के एक नाका दल पर गोलियां चला दीं, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है.

घटना पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments