नई दिल्ली: मध्य प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक के छोटे भाई को 25 साल पुराने कथित धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने कहा कि हमूद सिद्दीकी 20 साल से ज्यादा समय से फरार था और उसे रविवार को हैदराबाद से पकड़ा गया.
अल-फलाह यूनिवर्सिटी तब सुर्खियों में आई जब जांचकर्ताओं ने कहा कि इसके मेडिकल कॉलेज के कम से कम तीन कश्मीरी डॉक्टर 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की साजिश और उसे अंजाम देने में शामिल थे. इनमें एक कथित सुसाइड बॉम्बर था और दो अन्य—जो अब हिरासत में हैं—प्रतिबंधित संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद से जुड़े मॉड्यूल के सदस्य होने के संदेह में हैं.
दिप्रिंट ने पिछले हफ्ते रिपोर्ट की थी कि हमूद और उसका भाई जावेद सिद्दीकी—जिन्होंने फरीदाबाद की इस यूनिवर्सिटी की स्थापना की—एमपी के महू और दिल्ली में दर्ज चीटिंग और धोखाधड़ी के कई मामलों में नामजद हैं.
पुलिस ने कहा कि हमूद के खिलाफ दो कंपनियों—अल-फहद इन्वेस्टमेंट्स और अल-फहद फिनकॉम में किए गए निवेश पर डिविडेंड न देने के मामले में आपराधिक केस हैं. जावेद पर भी उनकी कंपनी अल-फलाह इन्वेस्टमेंट से जुड़े ऐसे ही मामलों में नाम है.
इंदौर की पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भूटिया ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमूद को मध्य प्रदेश पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया.
उन्होंने कहा, “हमने हमूद सिद्दीकी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. वह हैदराबाद में अपनी शेयर-मार्केट इन्वेस्टमेंट कंपनी चलाता था. उसने अल-फहद फिनकॉम लिमिटेड नाम की एक इन्वेस्टमेंट कंपनी चलाई. वह इसकी मैनेजिंग डायरेक्टर था, अपनी पत्नी और एक अन्य परिचित के साथ.”
उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने (भाइयों ने) करोड़ों रुपये की हेराफेरी की…वह लोगों से पैसा लेता था और बदले में करीब 20% ब्याज देने का वादा करता था. उसने यह कंपनी करीब दो साल चलाई और तीसरे साल में वह और उसका परिवार फरार हो गए.”
पिछले हफ्ते, नेशनल असेसमेंट एंड अक्रेडिटेशन काउंसिल (NAAC) ने यूनिवर्सिटी पर यह आरोप लगाया कि उसने गलत तरीके से अपने को मान्यता प्राप्त बताया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जावेद को तलब किया.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद को दिल्ली पुलिस ने किया तलब, भाई धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
