scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधयूपी के लखीमपुर खीरी में मारपीट के बाद पूर्व विधायक की मौत, पुलिस ने बताया जमीन के विवाद में हुई थी मामूली झड़प

यूपी के लखीमपुर खीरी में मारपीट के बाद पूर्व विधायक की मौत, पुलिस ने बताया जमीन के विवाद में हुई थी मामूली झड़प

एसपी के मुताबिक भूमि के विवाद में एक मामूली झड़प के बाद स्थिति बिगड़ती चली गई, जिस दौरान वह घायल हो गये और अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दियाा गया.

Text Size:

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के सम्पूर्णा नगर क्षेत्र में पूर्व विधायक निर्वेन्द्र मिश्रा ‘मुन्ना’ की रविवार को जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद मौत हो गई. तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र मिश्रा का बेटा भी घायल हुआ है. एसपी के मुताबिक जमीन विवाद में मामूली झड़प के बाद विधायक घालय हुए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

वहीं घटना के बाद निर्वेंद्र मिश्रा के समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

एसपी बताया, ‘भूमि के विवाद में एक मामूली झड़प के बाद स्थिति बिगड़ती चली गई, जिस दौरान वह घायल हो गये और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिये गये.’

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सम्पूर्णानगर थाने के त्रिकोलिया पढुआ गांव निवासी मिश्रा का राधेश्याम गुप्ता तथा समीर गुप्ता नामक व्यक्तियों से गांव में जमीन को लेकर विवाद था.

उन्होंने बताया कि रविवार को राधेश्याम अपने कुछ साथियों के साथ उस विवादित जमीन को जोतने आया था. सूचना मिलने पर पूर्व विधायक मिश्रा अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे जहां दोनों पक्षों में मारपीट हुई.

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मिश्रा की तबीयत खराब हो गयी. उन्हें पलिया स्थित एक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मिश्रा तत्कालीन निघासन सीट से दो बार निर्दलीय तथा एक बार सपा के विधायक रह चुके थे.

सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है. बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. मामले की जांच की जा रही है.

(दिप्रिंट के संवाददाता प्रशांत श्रीवास्तव के इनपुट्स के साथ)

share & View comments