लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक हनुमान मंदिर में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. खतौली क्षेत्र में शुक्रवार को हुई इस घटना से तनावपूर्ण स्थिति हो गई है और अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. रिपोर्टों के मुताबिक, आरोपी की पहचान मूसा के रूप में हुई है और वह बुलंदशहर का रहने वाला है.
Muzaffarnagar:A man was arrested for vandalising Hanuman temple on June 4; Ashish Pratap,Circle Officer Khatoli, said, "Incident happened on morning of July 4. Man punched those present&made objectionable comments. He was later caught,he identified himself as Musa of Bulandshahr" pic.twitter.com/yYQnxbhh4t
— ANI UP (@ANINewsUP) July 5, 2019
सर्कल ऑफिसर (सीओ) आशीष प्रताप ने कहा, ‘आरोपी शख्स ने भगवान हनुमान की प्रतिमा पर पत्थर फेंके. हालांकि, उसका निशाना चूक गया और इसके बजाय कांच टूट गया. आरोपी ने मंदिर में मौजूद लोगों को भी घूसा मारा और उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की.’
उस शख्स को मंदिर के पुजारी ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
सीओ ने कहा, ‘उसने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की. उसे गिरफ्तार कर गंभीर आरोपों में जेल भेज दिया गया है. इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मामले की जांच जारी है.’
घटना के तुरंत बाद, एक हिंदू संगठन के कई लोगों ने पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की, जो अल्पसंख्यक समुदाय से है.
उप्र के मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना से कुछ ही दिन पहले पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में पार्किंग को लेकर दो समूहों में झड़प हुई थी और एक दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. इसके बाद इलाके में कई दिन तक तनावपूर्ण माहौल रहा. गृहमंत्री अमित शाह को भी दखल देना पड़ा और उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल पटनायक को तलब किया था.