नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक के सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार सुबह हौज काजी इलाके का दौरा किया, जहां पार्किंग के मुद्दे पर दो समूहों के बीच झड़प हुई और रविवार रात एक मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. मामले को लेकर एक किशोर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Delhi: 3 people, including a minor, have been arrested in connection with the incident where a clash broke out between 2 groups over parking and a temple was vandalised on Sunday night, in Hauz Qazi area.
— ANI (@ANI) July 2, 2019
इससे पहले हर्षवर्धन ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है. मंदिर में जिस तरह की चीजें की गई हैं वह अक्षम्य है. मुझे बताया गया है कि पुलिस पहले से ही एक्शन में है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और सजा दी जाएगी. मैं लोगों से सामंजस्य बनाए रखने की अपील करता हूं.’
Delhi: Union Minister & Chandni Chowk MP, Dr Harsh Vardhan visited Hauz Qazi area this morning, where a clash broke out between 2 groups over parking, and a temple was vandalised in the locality on Sunday night. Security in the area has been tightened. pic.twitter.com/HIj3WY8rvB
— ANI (@ANI) July 2, 2019
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज किए हैं – दो क्रॉस एफआईआर, प्रत्येक समुदाय द्वारा दर्ज की गई, और एक मंदिर में तोड़फोड़ करने के लिए. मंदिर को नुकसान पहुंचाने के अलावा, तनावपूर्ण स्थिति के कारण क्षेत्र में पथराव भी किया गया.
यह भी पढ़ेंः पुरानी दिल्ली के हौज़ काज़ी में पार्किंग विवाद के बाद मंदिर को क्षति, मामले ने लिया सांप्रदायिक रंग
पुलिस उपायुक्त, मध्य दिल्ली ने कल ट्वीट किया था, ‘हौज़ काज़ी में एक पार्किंग मुद्दे पर कुछ हाथापाई के बाद, विभिन्न समुदायों के लोगों के दो समूहों में तनाव पैदा हो गया है. हमने कानूनी कार्रवाई की है और लोगों की भावनाओं को शांत करने और लोगों में सद्भाव लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. सामान्य स्थिति बहाली के लिए लोगों से मदद करने की अपील की गई है.’
ये रहा मामला
दरअसल, रविवार रात में करीब 9 बजे लालकुआं स्थित गली में एक व्यक्ति फल की दुकान के सामने स्कूटी लगा रहा था. फल वाले ने अपनी दुकान के पास से उसे हटने को कहा, इसी को लेकर स्कूटी पार्क कर रहे आदमी से उसकी कहासुनी हो गई. इसी बीच दोनों पक्षों से कई लोग आ गए और मामला ने तुल पकड़ लिया. इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट हुई. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराने की कोशिश की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराना चाहा और इस घटना से जुड़े अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की.
(एएनआई के इनपुट्स के साथ)