scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशअपराधआसाराम के बेटे नारायण साईं बलात्कार मामले में दोषी करार

आसाराम के बेटे नारायण साईं बलात्कार मामले में दोषी करार

शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने नारायण साईं पर दो बहनों के बलात्कार मामले में दोषी माना है इस मामले में 30 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत सेंशन कोर्ट ने आसाराम के बेटे नारायण साई को बलात्कार के मामले में दोषी माना है. शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने नारायण साईं पर दो बहनों के बलात्कार मामले में दोषी माना है इस मामले में 30 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी. नारायण साईं के खिलाफ एक महिला ने अक्टूबर 2013 में बालात्कार केस दर्ज करवाया था. 40 साल के साईं को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पास पीपली से दिसंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था.

जानकारी के अनुसार आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर सूरत के रहने वाली दो बहनों ने बालात्कार के आरोप लगाए थे. बड़ी बहन 1997 से 2006 तक अहमदाबाद के आश्रम में रही थी. इस दौरान कई बार आसाराम ने उसका बालात्कार किया. आसाराम का मामला फिलहाल अभी गांधी नगर कोर्ट में चल रहा है. वहीं छोटी बहन 2002 से 2005 तक सूरत के आश्रम में रहती थी. उस दौरान नारायण साईं ने उनके साथ बालात्कार किया.

दोनों बहनों से बलात्कार के मामले का खुलासा होने पर आसाराम और नारायण साईं पर मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित छोटी बहन ने नारायण साईं के खिलाफ ठोस सबूत दिए थे और मौका-ए-वारदात को भी पहचाना था. बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. केस दर्ज होने के बाद साईं कई महीनों तक छुप गया था. साईं को मामला दर्ज होने के करीब दो महीने बाद दिसंबर, 2013 में उसे हरियाणा-दिल्ली सीमा के पास गिरफ्तार किया गया था. वह वेश बदलकर रह रहा था जिस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा वह सिख की वेशभूषा में रह रहा था. नारायण पर पुलिस वालों को रिश्वत देते का भी आरोप है.

आसाराम भी बलात्कार के दो अलग-अलग मामलों आरोपी हैं.फिलहाल वो जेल में सजा काट रहे हैं. वहीं नारायण साईं की पत्नी भी अवैध संबंधों का आरोप लगा चुकी है.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. हमारा न्यायालय पक्षपात करता है।
    वयोवृद्ध Sant Shri Asaram Bapu Ji के केस में लड़की ने POCSO का गलत इस्तेमाल किया।
    बालिग होने के बावजूद लड़की को नाबालिग की तरह प्रस्तुत किया।
    उसके मेडिकल रिपोर्ट में भी साफ है
    उसके साथ कुछ गलत नहीं हुआI

    ऐसी ही एक साजिश मे अब बापू के बेटे Narayan Sai को फसाया जा रहा है।

    #LawMisusedAgainstHindus

टिप्पणियाँ बंद हैं।