आगरा: लखनऊ के एक होटल में बुधवार को एक परिवार के पांच सदस्यों — एक महिला और उसकी चार बेटियों — के शव बरामद हुए जिनकी हत्या की बात मृतक महिला के आरोपी बेटे अरशद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो में कबूल की है.
आगरा के ट्रांस यमुना इलाके में रहने वाले 24-वर्षीय इस व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पिता की मदद से हत्या की, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
वीडियो में आरोपी के पिता बशर को भी उसे उकसाते हुए सुना जा सकता है, जो परिवार के पड़ोसियों के अनुसार, मिलीभगत की ओर इशारा करता है.
इलाके के अन्य निवासियों ने बताया कि अरशद अपनी मां और बहनों के साथ करीब 20 दिन पहले लखनऊ के लिए निकला था. उसने कथित तौर पर पड़ोसियों से कहा था कि परिवार अजमेर जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अरशद ने दावा किया है कि उसके पड़ोसी — जिनमें से कई परिवार के रिश्तेदार हैं — उसका घर हड़पना चाहते थे. उसने अपने एक पड़ोसी पर मानव तस्करी का आरोप लगाया कि पड़ोसी उसे और उसके पिता को झूठे आरोपों में जेल भेजने के बाद उसकी बहनों को बेचना चाहता था.
आरोपी ने वीडियो में दावा किया कि वह हिंदू धर्म अपनाना चाहता था और अपने रिश्तेदारों से खुद को बचाने के लिए अपनी दुकान की जगह पर राम मंदिर बनाना चाहता था, जिनके साथ उसके संबंध ठीक नहीं थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन में से किसी ने भी उसके और उसके परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा मांगने की बात पर गौर नहीं किया, जिससे उसे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
हालांकि, आगरा के छत्ता क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त हेमंत कुमार ने दिप्रिंट को बताया कि जब तक आगरा पुलिस को मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर अरशद द्वारा दर्ज की गई शिकायत मिली, तब तक वह शहर छोड़ चुका था.
उन्होंने कहा कि अरशद ने तीन साल पहले एक महिला से शादी की थी, लेकिन उसने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए दो महीने के भीतर उसे छोड़ दिया.
परिवार के पड़ोसियों ने यह भी आरोप लगाया कि अरशद अक्सर अपनी बहनों के साथ मारपीट करता था और उसके अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी संबंध खराब थे.
मोहल्ले के एक निवासी बाबू ने दिप्रिंट को बताया कि पिता भी परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट करता था. जब रिश्तेदार या पड़ोसी बीच-बचाव करते तो दोनों उनके साथ भी मारपीट करते थे.
एसीपी कुमार ने कहा कि पड़ोसियों का दावा सही लगता है.
उन्होंने कहा कि अरशद के आरोप निराधार हैं क्योंकि उसका घर फिलहाल उसके ही कब्ज़े में है, जिसे उसने खुद ही बंद किया है. कुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि अरशद मानसिक रूप से अस्थिर है और उसने किसी मानसिक बीमारी के अलावा किसी और कारण से यह अपराध नहीं किया.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: ‘जबरन वेश्यावृति कराने की कोशिश’, गाजियाबाद की डांसर के साथ तीन दिनों तक नशीला पदार्थ देकर बलात्कार