scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअपराधफरीदाबाद: कई छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया सरेंडर

फरीदाबाद: कई छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया सरेंडर

आरोपियों के ख़िलाफ़ 16 मई को मामला दर्ज किया गया था. छापेमारी में कॉलेज के चपरासी विक्रम और लैब अटेंडेंट जगदेव सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद स्थित गर्ल्स कॉलेज में कई लड़कियों के यौन शोषण से जुड़े मामले में आखिरकार तीसरे आरोप ने सरेंडर कर दिया. तीसरे आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर वशिष्ठ ने शुक्रवार को न्यायाधीश साक्षी सैनी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था पर वशिष्ठ फरार चल रहा था. महिला थाना पुलिस ने आरोपी वशिष्ठ को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

आरोपियों के ख़िलाफ़ 16 मई को मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद की छापेमारी में कॉलेज के चपरासी विक्रम सिंह और कॉलेज के लैब अटेंडेंट जगदेव सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. इनकी पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद इन्हें जेल भेजा जा चुका है.

क्या है पूरा मामला

हरियाणा के फरीदाबाद स्थित गर्ल्स कॉलेज से एक शर्मनाक ख़बर सामने आई. एक लड़की का आरोप है कि एक प्रोफेसर वर्षों से छात्राओं का यौन उत्पीड़न कर रहा था. इस मामले में तीन लोगों के मिले होने का आरोप है. इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर सीएस वशिष्ठ के अलावा जूनियर लैब असिस्टेंट जगदेव और लैब के चपरासी विक्रम के भी नाम शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि पहले गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों ने अपने गुनाह कबूल लिए हैं. असिस्टेंट प्रोफसर फरार चल रहा था लेकिन उसने भी सरेंडर कर दिया. ये मामला तब सामने आया जब राजकीय महिला कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की ने लैब असिस्टेंट जगदेव का वीडियो क्लिप वायरल कर दिया.

थोड़े दिनों पहले वायरल हुए इस वीडियो में जगदेव लड़की से सेक्स की मांग करते दिखाई देते हैं. वहीं, प्रोफेसर वशिष्ठ पर आरोप है कि वो सालों से कॉलेज की छात्राओं का यौन उत्पीड़न कर रहा था.

वशिष्ठ पर कई लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोप

22 साल की इस लड़की का आरोप है, ‘ये ना जाने कितने सालों से चल रहा था और मुझे लगा कि इन दरिंदों से लड़कियों को बचाना है, तो कुछ करना पड़ेगा. पहले मैंने कॉलेज में शिकायत की और जब बात नहीं बनी तो वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.’

कॉलेज में 2012 में पढ़ने वाली एक छात्रा का हवाला देकर लड़की कहती है, ‘उन मैडम ने मुझे बताया कि यहां तब भी ऐसा काम होता था.’ पांच साल पहले यहां पढ़ने वाली अंतिम वर्ष की एक और लड़की का हवाला देकर वो कहती है, ‘उसे वशिष्ठ ने धमकी दी थी कि उसे डिग्री नहीं मिलेगी और आज तक डिग्री नहीं मिली.’

पूर्व में दो महिला टीचरों ने भी प्रिंसिपल से वशिष्ठ को लेकर शिकायत की थी. लेकिन उन्हें अनसुना कर दिया गया. लड़की का कहना है कि ऐसी ही कुछ और लड़कियों ने जब वशिष्ठ के उत्पीड़न से बचाए जाने की गुहार लगाई. तो उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया. इन्हीं सब से बौखलाई इस लड़की से अपने और बाकी सभी लड़कियों के लिए हिम्मत दिखाई और उसका वीडियो बनाया और शिकायत करने से लेकर वीडियो वायरल करने जैसा क़दम भी उठाने पर मजबूर हुई.

नंबर गेम में फंसाकर लड़कियों का उत्पीड़न करता था वशिष्ठ

लड़की का आरोप है कि सीएस वशिष्ठ लड़कियों को दो तरह से फांसते थे. आम तौर पर ऐसी छात्राएं अंतिम वर्ष की होती थीं. जो लड़कियां पास होने की स्थिति में होती थीं. उन्हें फेल करने की धमकी दी जाती थी और जो फेल हो जाती थीं उन्हें पास करने का लालच देकर वशिष्ठ उन्हें शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करता था. आरोप ये भी है कि जो लड़कियां एक बार फंस जाती थीं. उन्हें बाद में बाहर के लोगों के पास भी शोषण के लिए भेजा जाता था. ये सब करने के लिए वशिष्ठ ख़ुद जानबूझकर सुप्रीटेंडेंट बनकर परीक्षा से जुड़ी चीज़ें अपने हाथों में ले लेता था.

प्रिंसिपल तक पर चलती थी वशिष्ठ की धौंस

वशिष्ठ के ख़िलाफ़ खड़ी होने वाली ये लड़की अंतिम वर्ष की छात्रा है. इसी का हवाला देकर वो कहती है, ‘उन्हें लगता था मैं उनके झांसे में आ जाउंगी.’  लेकिन इससे त्रस्त होकर इस लड़की ने वशिष्ठ का वीडियो बना लिया और इसी का हवाला देकर प्रिंसिपल से शिकायत की. लड़की का आरोप है कि वशिष्ठ की मर्ज़ी के बिना कॉलेज का एक पत्ता भी नहीं हिलता और इसी वजह से उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वशिष्ठ पर ये तक कहने का आरोप है कि प्रिसिंपल को ये पोस्ट उन्होंने ही दिलवाई है. आरोप यह भी है कि वशिष्ठ जिन लड़कियों का शारीरिक फायदा नहीं उठा पाया उनसे जमकर पैसे ऐंठे.

कॉलेज कैंपस में भी होता था लड़कियों का यौन शोषण

पीड़ित लड़की ने दिप्रिंट से बातचीत में बताया कि लड़कियों के साथ बाथरूम से लैब तक यौन उत्पीड़न किए जाने के आरोप हैं. वशिष्ठ पर आरोप है कि वो विक्रम से निगरानी करवाकर कॉलेज परिसर में भी लड़कियों का उत्पीड़न करता था. लड़की का कहना है कि वशिष्ठ की पत्नी को कैंसर है और इसकी वजह से वो इस लड़की को अपनी प्रेमिका बनाने के लिए तमाम प्रलोभन देता था. जब लड़की ने इसके लिए मना कर दिया तो उसे अन्य लड़कियों को फंसाने को कहा गया. जब लड़की ने इससे भी इंकार कर दिया तो पुलिस बनने का सपना पाले इस लड़की से वशिष्ठ ने कहा कि वो इसे कभी इसकी डिग्री नहीं लेने देगा और ज़िंदगी-करियर सब बर्बाद कर देगा.

लड़की को मिल रही है धमकी, सुरक्षा की है दरकार

लड़की का आरोप है कि कई पीड़ित लड़कियों की शादी हो गई. बदनामी के डर से वो इस मामले में सामने आने को तैयार नहीं हैं. कई लड़कियां ऐसी भी हैं जो इस लड़की के साथ खड़ी हैं. वहीं, इस लड़की को मामला वापस लेने की धमकियां भी मिल रही हैं. लड़की के मुताबिक धमकी देने वालों में जगदेव के भाई और वशिष्ठ के परिवार से जुड़ा एक व्यक्ति शामिल है. जो उसके घर तक भी आ गया था. लड़की की प्रार्थना है कि वशिष्ठ को बेल नहीं मिलनी चाहिए.

share & View comments