scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअपराधविकास चौधरी मर्डरः मुख्यमंत्री खट्टर ने मृतक कांग्रेस नेता के चरित्र पर उठाए सवाल

विकास चौधरी मर्डरः मुख्यमंत्री खट्टर ने मृतक कांग्रेस नेता के चरित्र पर उठाए सवाल

हरियाणा के सीएम ने मारे गये कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्यारों की गिरफ्तारी के बजाय शुक्रवार को आरोपियों को शह देने वाला बयान दिया है.

Text Size:

फरीदाबादः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मारे गये कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्यारों की गिरफ्तारी के बजाय शुक्रवार को आरोपियों को शह देने वाला बयान दिया है. वहीं उन्होंने पुष्टि की कि कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या की जांच की जा रही है.

वहीं इससे पहले सीएम ने विकास चौधरी की हत्या को लेकर जब सवाल किया गया था तो उन्होंने मामले की जानकारी होने से इंकार कर दिया था.

खट्टर ने कहा, ‘हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हमें उस व्यक्ति के चरित्र को भी देखना होगा. हत्या किए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ 13 प्राथमिकी दर्ज की गई थीं और इनमें से कुछ मामले आईपीसी की धारा 120 (बी) और 307 के तहत हैं. यह ( हत्या) कुछ व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण भी हो सकती थी लेकिन हम अभी भी निष्पक्षता से जांच करने में लगे हुए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमें अपने पुलिस बलों पर पूरा भरोसा है. हम उन सरकारों की तरह काम नहीं करते हैं, जो हर गतिविधि को सूक्ष्म स्तर पर नियंत्रित करती हैं.’

गौरतलब है कि चौधरी की गुरुवार सुबह फरीदाबाद में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपनी कार में जा रहे थे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य नेताओं ने हत्या की निंदा की और राज्य में कानून व्यवस्था की पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाते हुए खट्टर सरकार पर हमला बोला था.

वहीं मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद और हरियाणा के अन्य हिस्सों में उद्योगों के नियमितीकरण के बारे में भी इस दौरान जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘शहर के औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य इलाके के नियमितीकरण की मांग थी. हमने फरीदाबाद और अन्य शहरों की मांगों को ध्यान में रखते हुए एक नियमितीकरण नीति बनाई है.’ सीएम ने कहा, ‘हमने 10 जून को एक सर्वेक्षण शुरू किया है, जो 31 जुलाई तक चलेगा. जिस किसी क्षेत्र में 70 फीसदी या अधिक क्षेत्र में उद्योग हैं तो उन्हें नियमित किया जाएगा.’

ये था मामला

बता दें कि हरियाणा के कांग्रेस नेता विकास चौधरी की फरीदाबाद में एक जिम के बाहर दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने यह जानकारी दी. चौधरी (42) कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक तंवर के करीबी माने जाते थे. जिम से बाहर आते समय उन्हें करीब से गोली मार दी गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.

share & View comments