scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशअपराधविशाखापत्तनम में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत और चार अस्पताल में भर्ती, हालात नियंत्रण में

विशाखापत्तनम में गैस रिसाव से दो लोगों की मौत और चार अस्पताल में भर्ती, हालात नियंत्रण में

रिसाव से मारे गए दो लोग श्रमिक बताए जा रहे हैं जो लीकेज साइट पर मौजूद थे. गैस फैली नहीं है. परवाड़ा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने यह जानकारी दी है.

Text Size:

आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम में सिनॉर लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में बेंज़िमिडाज़ोल गैस के रिसाव से दो श्रमिकों की मौत हो गई है और 4 अस्पताल में भर्ती हैं. हालत कंट्रोल में हैं. आधिकारी ने यह जानकारी दी है.

ताजा जानकारी के अनुसार दोनों मृतक श्रमिक थे और लीकेज साइट पर मौजूद थे. गैस फैली नहीं है. परवाड़ा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने यह जानकारी दी है. बाकि जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

जिलाधिकारी वी. विनय चंद और पुलिस आयुक्त आर के. मीणा ने कम्पनी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है.

संयंत्र की रिएक्टर इकाई में हुए गैस रिसाव के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

और 100 से अधिक लोगों के बीमार पड़ने की घटना के करीब दो महीने बाद यह हादसा हुआ है.

वहीं इससे पहले लगभग 2 महीने पहले विशाखापट्टनम में ही एक केमिकल प्लांट में जहरीली स्टाइरीन गैस लीक से कुल 11 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़े थे और आसपास के इलाके को खाली करा दिया गया था. इसमें बच्चों की मौत हुई थीं जिनकी दर्दनाक तस्वीरें सामने आई थीं.

share & View comments