scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअपराधTV स्टार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा- एक्टर कचरे से बैग उठाकर पैसा क्यों निकालेगी

TV स्टार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा- एक्टर कचरे से बैग उठाकर पैसा क्यों निकालेगी

अपने सोशल मीडिया पेज पर दत्ता ख़ुद को राजस्थान स्थित एक दक्षिण-पंथी संगठन कर्णी सेना की अध्यक्ष बताती हैं जो जोधा अकबर और पदमावत जैसी फिल्मों में राजपूत समुदाय को एक ख़ास तरह से दिखाने के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए सुर्ख़ियों में रहा था.

Text Size:

बिधान नगर: एक महिला पर्स से रुपए निकालती है और फिर उसे कचरे के डिब्बे में फेंक देती है- कोलकाता पुस्तक मेले जब कुछ लोगों ने महिला को ऐसा करते देखा तो उन्हें उस पर शक हुआ.

मेले में गश्त लगा रही पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो पता चला कि वो एक्टर रूपा दत्ता थी, जो लोकप्रिय हिंदी धारावाहिक ‘जय मां वैष्णो देवी’ में वैष्णो देवी का किरदार अदा करती है. पुलिस के अनुसार उसके पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था कि वो 65,000 रुपए और कई बटुए क्यों रखे थी.

शनिवार के दिन दत्ता को बिधान नगर पुलिस ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में जेब काटने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

बिधान नगर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रतीक बासु ने दिप्रिंट से कहा, ‘कोई एक्टर डस्टबिन से बैग उठाकर उसमें से पैसा क्यों निकालेगी? हमें उसके पास से एक डायरी भी मिली जिसमें कुछ हिसाब-किताब लिखा हुआ था’.

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें कुमारी दत्ता का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है’.

बिधान नगर कोर्ट में पेश किए जाने पर दत्ता ने दावा किया कि जब वो अपनी सॉफ्ट ड्रिंक बोतल फेंकने गई, तो उसे डस्टबिन में एक पर्स पड़ा हुआ मिला था. उसने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने उसके पास से जो बैग बरामद किया वो उसका नहीं है.

बंगाली टेलीवीज़न इंडस्ट्री के एक लोकप्रिय चेहरे दत्ता को उसकी ज़मानत याचिका ख़ारिज हो जाने के बाद एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

सोमवार शाम को बिधान नगर कोर्ट में पेश किए जाने के बाद दत्ता को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सूत्रों ने कहा कि पुलिस उससे आगे की पूछताछ करेगी.

उसपर भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) और 411 (जानते हुए चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है और दोनों के लिए तीन साल तक की जेल या जुर्माना, या दोनों हो सकते हैं.

अनुराग कश्यप और महेश भट्ट पर परेशान करने के आरोप

2020 में रूपा दत्ता ने बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

दत्ता ने कश्यप के साथ एक कथित बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जो बाद में फर्ज़ी साबित हुआ. उसने फिल्म मेकर महेश भट्ट के खिलाफ भी इसी तरह के आरोप लगाए लेकिन कोई साबित नहीं मिल पाया.

अपने सोशल मीडिया पेज पर दत्ता ख़ुद को राजस्थान स्थित एक दक्षिण-पंथी संगठन कर्णी सेना की अध्यक्ष बताती हैं जो जोधा अकबर और पदमावत जैसी फिल्मों में राजपूत समुदाय को एक ख़ास तरह से दिखाने के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए सुर्ख़ियों में रहा था.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भगवंत मान के CM पद की शपथ लेने के एक दिन बाद होगा पंजाब का पहला विधानसभा सत्र


share & View comments