scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअपराधबिहारः हथियार के बल पर रेप की कोशिश, नाकाम हुआ तो छात्रा पर तेजाब फेंका

बिहारः हथियार के बल पर रेप की कोशिश, नाकाम हुआ तो छात्रा पर तेजाब फेंका

बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी की, छात्रा के विरोध करने पर हैवानियत करने की कोशिश की.

Text Size:

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात मनचले युवकों ने एक घर में घुसकर एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया, जिससे छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई. घटना के समय पीड़िता की मां को हथियार के बल पर रोके रखा गया.

पुलिस के अनुसार, अलीगंज मुहल्ले के एक घर में चार सिरफिरे युवक घुस गए और वे 12वीं की छात्रा के साथ जबरदस्ती करने लगे. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवकों ने छात्रा पर तेजाब उड़ेल दिया.

पीड़िता की मां ने कहा, ‘तेजाब और हथियार लिए युवक रसोई घर में घुस आए और 16 वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे. मैंने जब इसका विरोध किया तो हथियार के बल पर मुझे रोक कर बेटी पर तेजाब डाल दिया.’

तेजाब से बुरी तरह झुलसी छात्रा जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर आसपास से काफी संख्या में लोग घर के बाहर जमा हो गए. लोगों की मदद से छात्रा को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है.

भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शनिवार को बताया कि इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

share & View comments