scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशमथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन से पहले दिखानी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन से पहले दिखानी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट

मंदिर की प्रशासक एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अर्चना सिंह ने मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग एवं जिले के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना निगेटिव होने की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है.

Text Size:

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन करने जाने से पहले जिले के बाहर के श्रद्धालुओं को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि की गई हो. यह जानकारी अधिकारी ने गुरुवार को दी.

उन्होंने बताया कि मंदिर की प्रशासक एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) अर्चना सिंह ने मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग एवं जिले के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना निगेटिव होने की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है.

मंदिर के वरिष्ठ प्रबंधक मुनीष शर्मा ने आदेश की प्रति साझा करते हुए मीडिया को बताया कि कोविड- 19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि पिछेल 24 घंटे में देश में एक लाख 17 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से करीब 30 हजार मरीजों ने रिकवर कर लिया है और 302 मौतें हुई हैं. इस समय रोज़ाना पॉज़िटिविटी रेट 7.74 प्रतिशत है.

वहीं देश में कुल ऐक्टिव मामले 3 लाख 71 हजार है और कुल लगभग 4 लाख 83 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक देश में लोगों को 149.66 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन की डोज़ दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली में आए कोविड-19 के 15,097 नए मामले, संक्रमण दर बढ़कर 15.34%


 

share & View comments