नई दिल्ली: देश में पिछले एक पखवाड़ें में कोविड के मामलों की बेतहाशा वृद्धि हुई है. कोविड संक्रमण के मामले जहां 11 लाख के करीब पहुंच गए हैं वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 26 हजार को पार कर गई है. अगर राज्यों की बात करें तो देश के कई दक्षिणी राज्यों में रविवार को कोरोना वायरस के नये मामलों में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है.
हालांकि महाराष्ट्र में संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि दिल्ली की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. वहीं कई राज्यों में लॉकडाउन एक बार फिर से लॉकडाउ लगाया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 22 जुलाई की आधी रात से 28 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया जाएगा.
मरीजों की ठीक होने की स्थिति 62.89 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश दुनिया के मद्देनजर ठीक स्थिति में है और मरीजों की ठीक होने की स्थिति भी 62.86 फीसदी है.
मंत्रालय ने कहा, ‘कोरोनावायरस संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या 6,77,422 हो गई है. रोगियों के ठीक होने की दर फिलहाल 62.86 प्रतिशत है.’
देश में अब भी 3,73,379 लोग उपचाराधीन हैं.
इससे पहले मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर घट रही है और फिलहाल यह 2.49 प्रतिशत है. इसका श्रेय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के बेहतर क्लीनिकल प्रबंधन को जाता है.
मंत्रालय ने कहा कि भारत, दुनिया में कोविड-19 के मरीजों की सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में एक है.
मंत्रालय ने बताया कि कुल 1,37,91,869 नमूनों की जांच की जा चुकी है. प्रति दस लाख लोगों में से 9994.1 लोगों की जांच की जा रही है.
Lockdown to be imposed in Raipur & Birgaon Municipal corporation areas effective from 22 July till 28 July midnight in view of #COVID19. Essential services exempted: Raipur District Administration #Chhattisgarh pic.twitter.com/djutrKXHGe
— ANI (@ANI) July 19, 2020
महामारी से प्रभावित राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में तीसरे स्थान पर रहने वाली दिल्ली में स्थिति में सुधार जारी है, लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और गुजरात में संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की गई.
महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 9,518 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामले 3,10,455 तक पहुंच गए, जबकि 258 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई, जिसमें 149 लोगों की मौत मुंबई महानगर क्षेत्र में हुई है.
तमिलनाडु में कोविड-19 के 4,979 नये मामले सामने आये, जो एक दिन की सर्वाधिक बढोत्तरी है. इन नये मामलों के साथ राज्य में कुल मामले 1.70 लाख को पार कर गए. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु देश में दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य है.
पीएम ने की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 रोकथाम के उपायों पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी से बात की.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि फोन पर बातचीत के दौरान, पलानीस्वामी ने मोदी को बताया कि तमिलनाडु में हर दिन 48,000 कोरोना वायरस जांच की जा रही हैं.
आंध्र प्रदेश में भी रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 5,041 नये मामले सामने आये, जिससे कुल मामले 50,000 के करीब पहुंच गए, जबकि राज्य में 56 मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या 642 हो गई.
कर्नाटक में कोविड-19 के 4,120 नए मामले सामने आने से संक्रमण की कुल संख्या 63,772 हो गई और 91 लोगों की मृत्यु से मृतकों की संख्या 1,331 हो गई.
केरल में संक्रमितों की संख्या रविवार को 12,000 को पार कर गई.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,211 नये मामले सामने आए, जो एक महीने में सबसे कम है और पिछले 24 घंटों में बीमारी के कारण 31 मौतें हुईं.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,628 हो गयी है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,22,793 हो गयी है.
बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 1,03,134 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल शहर में 16,031 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बिहार पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मरने वालों की संख्या 179 हो गई है. इसके साथ ही इस अवधि में संक्रमण के 1,412 नए मामले सामने आने से कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,379 हो गई है.
बिहार में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुई केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की तीन सदस्यीय टीम बिहार पहुंच गई है जो वहां डॉक्टरों और अधिकारियों से मिलकर जांच की दिशा में नए तरह से काम करने और ट्रेसिंग, टेस्टिंग पर जोर देगी.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 38 और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण के 2,211 नये मामले भी सामने आये हैं. वहीं, 1181 मरीज ठीक भी हुए हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,146 हो गयी है.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 965 नए मामले सामने आए जिसके साथ रविवार को यहां कोविड-19 के कुल 48,441 मामले हो गए.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 20 और संक्रमित मरीजों की मौत के साथ राज्य में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 2,147 हो गई.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई.