scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेश1 मार्च से 60 साल से ऊपर के लोगों का होगा टीकाकरण, जानें क्या आपको लग सकेगी वैक्सीन

1 मार्च से 60 साल से ऊपर के लोगों का होगा टीकाकरण, जानें क्या आपको लग सकेगी वैक्सीन

टीकाकरण की सुविधा दस हजार सरकारी और 20 हजार प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध रहेगा. टीकाकरण सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: पहली मार्च से साठ साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. साथ ही 45 साल से ऊपर के किसी बीमारी से ग्रस्त लोगों का टीकाकरण भी किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘टीकाकरण की सुविधा दस हजार सरकारी और 20 हजार प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी. टीकाकरण सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में किया जाएगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में उक्त आशय का निर्णय किया गया .

 

चरणबद्ध तरीके से लागू होगा टीकाकरण

बता दें कि सरकार की योजना पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण को लागू करना है. भारत में कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत के साथ ही फ्रंटलाइन डॉक्टर्स को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई थी क्योंकि वे मरीजों की सेवा में लगे थे जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य को ज्यादा खतरा था.

प्राइवेट अस्पतालों में भी होगा वैक्सीनेशन

अब इसे ज्यादा उम्र वाले नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता तुलनात्मक रूप से युवा लोगों से कम होती है. साथ ही 45 साल से ऊपर के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा. प्राइवेट अस्पतालों में भी टीकाकरण होने के नाते काफी तेजी से सभी को वैक्सीन दी जा सकेगी.

प्राइवेट अस्पतालों में करना होगा भुगतान

हालांकि, प्राइवेट संस्थानों में टीकाकरण करने वालों को भुगतान करना होगा जबकि सरकारी संस्थानों में इसे मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा. प्राइवेट अस्पतालों में कितनी कीमत देनी होगी इसका निर्धारण अभी तक नहीं हो पाया है. स्वास्थ्य मंत्रालय बाद में इस पर फैसला लेगा.

कैबिनेट मंत्री पैसे देकर करवाएंगे टीकाकरण

वहीं कैबिनेट की ब्रीफिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कैबिनेट मंत्री कीमत देकर कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे.


य़ह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, केरल, पंजाब सहित इन राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों को दिखानी होगी Covid-19 की ‘निगेटिव’ रिपोर्ट


 

share & View comments