scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशकोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9152, पिछले 24 घंटों में 35 लोगों की हुई मौत

कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9152, पिछले 24 घंटों में 35 लोगों की हुई मौत

कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है. जिसमें पिछले 24 घंटों में 796 मामले सामने आए हैं. कुछ दिनों से लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 35 लोगों की मौत हुई है.

कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है. जिसमें पिछले 24 घंटों में 796 मामले सामने आए हैं. कुछ दिनों से लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है.

देश में अभी 7987 सक्रिय मामले हैं और 856 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोनावायरस से अब तक 308 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. जहां आंकड़ा दो हजार को छूने वाला है और मृतकों की संख्या 149 हो चुकी है.

दिल्ली में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1154 हो गई है जिसमें से 27 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 24 लोगों की मौत हुई है. राजधानी के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है और लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है.

तमिलनाडु में भी लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. राज्य में 1075 लोग संक्रमित हैं जिनमें से 50 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 11 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी में बाजार का पीछे हटना और राज्यसत्ता की वापसी


उत्तर प्रदेश के आगरा में भी लगातार संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. आगरा के आईजी सतीश गणेश ने कहा कि फरवरी के पहले हफ्ते में जब कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था तब से ही हम कॉन्टेंक्ट ट्रैसिंग कर रहे हैं और लोगों के सैंपल्स ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रशासन आइशोलेसन वार्ड्स को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. जहां भी हम संक्रमित मामले देख रहे हैं वहां घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है. अभी तक शहर में एक लाख 65 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी जिसमें लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए कहा गया था. बैठक के बाद कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा भी दिया है.

share & View comments