नई दिल्ली: कोरोना महामारी से देश को बचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें दनादन कदम उठा उठा रही हैं. ताज़ा बड़े कदमों के तहत देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों ने 31 मार्च की रात 12 बजे तक कंप्लीट लाकडाउन का फ़ैसला लिया है. इस दौरान ज़्यादातर राज्यों ने पड़ोसी राज़्यों के साथ बॉर्डर सील कर दिया है. हालांकि, सभी राज़्यों में तमाम ज़रूरी सुविधाएं जारी रहेंगी.
अबतक भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 329 हो गयी है और सात लोगों की मौत हो चुकी है.
23 मार्च को सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों की बैठक में आगे के उपायों को संबोधित किया जायेगा और कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए विचार किया जा सकता है.
एक महीने के लिए अदालत की छुट्टियों की घोषणा करने के लिए रिकॉर्ड एसोसिएशन की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट में विचार करने के लिए बैठक होगी. कोर्ट में कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा. इस हालत के मद्देनज़र देश के सभी राज्यों में एहतियातन कदम उठाएं हैं आइये जानते हैं किस राज्य ने क्या किया है.
यूपी में 15 जिले रहेंगे लाॅकडाउन
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आबादी के लिहाज़ से देश के सबसे बड़े राज्य यूपी की योगी सरकार ने लखनऊ सहित प्रदेश के 15 जिलों को पहले चरण में 23 से 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इन सभी जिलों को सैनिटाइज किया जाएगा.
सीएम योगी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सोमवार से लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, नोएडा, मुरादाबाद, प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर, वाराणसी और लखीमपुर को लॉक डाउन किया जाएगा. इस दौरान राज्य परिवहन की बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा.
सीएम योगी ने कहा कि अभी खतरा टला नहीं है. इसलिए पूरी तरह एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. सीएम योगी के मुताबिक, यूपी सरकार हर स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, योगी ने सभी मंत्रियों को लखनऊ में ही रहने का निर्देश दिया है. यूपी में अभी तक कोरोना वायरस के 23 केस पाॅजिटिव मिले हैं.
बिहार में सभी ज़िलों को लॉकडाउन करने का फैसला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी देश और दुनिया के हालात को देखते हुए राज्य को बाकी राज्यों की तरह 31 मार्च रात 12 बजे तक लॉकडाउन का फैसला लिया है. सीएम कुमार ने कहा, ‘कोरोना से पूरी मानवजाती संकट में है. बीमारी की गंभीरता को देखते हुए हमने 31 मार्च तक राज्यभर में तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया है.’
हालांकि, इस दौरान बाकी राज्यों की तरह बिहार में भी ज़रूरी सेवाएं जारी रहेंगी जैसे चिकित्सा सेवा, खाने-पीने के सामान से जुड़ी दुकाने, दवा की दुकान, डेयरी और इसके उत्पाद में लगे प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, बैंकिंग और एमटमी पोस्ट, पोस्ट ऑफिस के अलावा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेवाएं जारी रहेंगी. इस सेवा में लगे वाहनों को भी चलने दिया जाएगा. सीएम ने बिहार के लोगों से अपील की है कि वो अपना पूरा सहयोग दें.
मध्यप्रदेश में भी लॉकडाउन
राज्य के सभी जिलों में सुबह सात बजे से कोरोना वायरस को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू जारी है.प्रदेश के आठ जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को ही लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इनमें जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा और ग्वालियर, बैतूल शामिल है. जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर में रविवार से 14 दिन के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है.
महाराष्ट्र धारा 144 लागू और जनता कर्फ्यू जारी रखने की अपील
महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. राज्य में वायरस से दो मौत भी चुकी हैं और अब तक कुल 74 मामले सामने आ चुके हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एहतियाती तौर पर कई कदम उठाए हैं. सीएम ने राज्य में धारा 144 लागू करने के साथ कई शहरों को लॉकडाउन किया है, बस जरूरी सामान वाली दुकानें खुली रहेंगी जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी न उठाना पड़े.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के सामुदायिक स्तर पर संक्रमण की खबरों को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोनावायरस के 210 संदिग्धों के जांच परिणाम की प्रतीक्षा है.
राजस्थान में भी लॉकडाउन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार रात को ऐलान किया, ‘कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य 22 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन में रहेगा. सभी सरकारी दफ्तर भी बंद होंगे. रोडवेज समेत सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहन भी बंद रहेंगे. राजस्थान की सीमाएं सील की जाएंगी.
छत्तीसगढ़ में भी सरकार सतर्क
रायपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद विशेष तौर पर सतर्कता बरती जा रही है. राज्य सरकार ने पानी, बिजली और स्वच्छता जैसी अत्यावश्यक और पुलिस, दमकल, दवा, अस्पताल समेत अन्य आपाकालीन सेवाओं को छोड़कर राज्य के सभी सरकारी कार्यालय 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं. अफसर और कर्मचारी घर से ही काम करेंगे. यात्री बस सेवा 29 मार्च तक के लिए बंद कर दी गई. अंतरराज्यीय बस सेवा पहले ही रोक दी गई थी.
हरियाणा में भी दिखा असर
पीएम मोदी की आग्रह पर रविवार को हरियाणा, पंजाब में जनता कर्फ़्यू का असर दिखा. सड़कें सूनी रही और खेल के मैदान ख़ाली पड़े रहे. दूसरे राज्यों की तरह हाई पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया है.
हरियाणा में अब तक क़रीब दस लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. राज्य के पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही महत्वपूर्ण सेवाओं के अलावा बाक़ी सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है.
कर्नाटक
तीन हफ्ते के भीतर कोरोनावायरस ने अपना प्रकोप भारत में दिखाना शुरू कर दिया है. करीब तीन हफ्ते पहले उत्तरी कर्नाटक के शहर कलबुर्गी भारत का पहला शहर था जहां किसी संक्रमित की मौत हुई और उसे पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया है.
तेलंगाना
वहीं, तेलंगाना में महामारी अधिनियम 1897 लागू कर दिया गया है. वहीं जनता कर्फ्यू का जहां रात नौ बजे खत्म होना था तेलंगाना सरकार ने इसे 23 मार्च सुबह छह बजे तक लोगों को घरों में रहने को कहा. बता दें कि आज 24 साल के लड़के में वायरस की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितो की संख्या 22 हो गई है. जिसमें 11 विदेशी शामिल हैं.
केरल
केरल में 52 मामले में हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक शामिल हैं. बता दें कि केरल सरकार ने जनता कर्फ्यू न मानने वाले धार्मिक संस्थानों के खिलाफ बड़ी संख्या में केस दर्ज किया है. केरल के मालिनकीझू में धार्मिक त्योहार का जुलूस निकाले जाने को लेकर श्री कृष्ण स्वामी मंदिर उत्सव के आयोजकों पर केस दर्ज किया गया. वहीं, पेरूवंथानम वेलियाकावु मंदिर प्रशासन के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया जबकि दाकीमूला जुमा मस्जिद पर कार्यवाई की गई. स्थानीय पत्रकारों और खबरों के मुताबिक केरल के मट्टानुर, कन्नूर, पुनालुर, अलनचेरी और अन्य हिस्सों में भी केस दर्ज किए जाने की खबर है.
गुजरात
गुजरात में 18 मामले सामने आए गुजरात सरकार ने रविवार को बंद जैसी स्थिति गांधीनगर में भी लागू कर दी. हालांकि जरूरी चीजों की बिक्री करने वाली दुकानों को इससे छूट रहेगी. एक दिन पहले राज्य सरकार ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में 25 मार्च तक इन्हें बंद करने का आदेश दिया था.
इन पांच शहरों में दूध, सब्जियां, खाद्य पदार्थ, दवाइयां, चिकित्सा उपकरण जैसी आवश्यक वस्तुएं बेचने वाली दुकानें और अस्पताल और प्रयोगशालाएं खुली रहेंगी, जबकि अन्य सभी 25 मार्च तक बंद रहेंगी.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में इस सप्ताह यूरोप से लौटे दो लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है.
विशेष मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) केएस जवाहर ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 24 वर्षीय व्यक्ति 17 मार्च को दिल्ली और हैदराबाद होते हुए पेरिस से अपने पैतृक कृष्णा जिले में आया था और वह संक्रमित पाया गया है. उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय एक अन्य युवक 18 मार्च को हैदराबाद होते हुए लंदन से राजमहेंद्रवरम लौटा था और वह भी संक्रमित है.