scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशपिछले 24 घंटों में Covid के मामले तेजी से बढ़े, 6050 लोग इसकी जद में आए

पिछले 24 घंटों में Covid के मामले तेजी से बढ़े, 6050 लोग इसकी जद में आए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा रोजाना की 3.39 पॉजिटिविटी दर के साथ देश में एक्टिव कोविड के मामले अभी 28,303 हैं,

Text Size:

नई दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में लगभग 6,050 कोविड के मामले सामने आए हैं. बृहस्पतिवार के 5,335 मामलों के लिहाज एक अहम वृद्धि है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

देश में पिछले कुछ दिनों में कोविड के मामलों में इजाफा देखा गया है, 1 अप्रैल को 2,994, 2 अप्रैल को 3,824 मामले, 3 अप्रैल को 3,641, 4 अप्रैल को 3,038 और 5 अप्रैल को 4,435 मामले सामने आए हैं. रोजाना की 3.39 पॉजिटिविटी दर के साथ देश में एक्टिव कोविड के मामले अभी 28,303 हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है.

इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में 3,320 लोग रिकवर हुए हैं, कुल 4 करोड़, 41 लाख, 85 हजार 858 का इस वायरस के संक्रमण से इलाज किया गया है. मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक देश में कुल रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है.

देशव्यापी टीकारण अभियान के तहत, भारत में अभी तक 220.66 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतिहाती खुराक) दी गई है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 2,334 खुराक दी गई हैं.

मंत्रालय ने आगे कहा है कि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर अभी 3.02 फीसदी है. पूरे देश में कोविड मामलों में इजाफे के बीच भारत के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को कहा था कि वकील वर्चुअली कोर्ट में उपस्थित होने के लिए स्वतंत्र हैं, उन्हें अदालत आने की जरूरत नहीं है.

सीजेआई ने कहा था, ‘हमने अखबार में कोविड के मामलों में वृद्धि की खबरें देखी हैं. वकील हाइब्रिड मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन पेश होना चाहते हैं तो हम आपको सुनेंगे.’

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और देश में 4 अप्रैल, 2022 से धीमी संक्रमण दर और कोविड के कम मामलों को देखते हुए फिजिकल मोड में सुनवाई कर रहा था.

शीर्ष अदालत देर तक सुनवाई कर फिजिकल और वर्चुअल तरीके से सफलतापूर्वक हाइब्रिड नियम का प्रयोग कर रहा है.

सर्वोच्च अदालत ने फिजकल सुनवाई की बहाली के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ऐप और यूट्यूब के जरिए संवैधानिक बेंच की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग भी शुरू की है.

देश में बढ़ते कोविड मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को कहा कि देश में अभी फैल रहे ओमीक्रॉन सब-वेरिएंट से अस्पताल में जाने वालों लोगों की संख्या नहीं बढ़ी है और चिंता करने की जरूरत नहीं है.

मंत्री ने कहा कि हालांकि सतर्क रहने है और वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है.


यह भी पढ़ें: भुलाए गए हीरोज की कहानियां, मातृभाषा पर जोर और गणित का फोबिया – NCF ड्राफ्ट में बच्चों के लिए क्या है


 

share & View comments