नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,649 हो गई है वहीं संक्रमितों की संख्या 81,970 पहुंच गई है.
देश में अभी 51,401 सक्रिय मामले हैं वहीं 27,920 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3967 मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में 100 लोगों की मौत भी हुई है.
महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमण के कुल मामले 27,524 हो चुके हैं वहीं 6,059 लोग ठीक भी हो चुके हैं. राज्य में अब तक 1,019 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद उड़ानों में चालक दल के पहनावे में होगा बदलाव, मास्क और पीपीई पहनेंगे सदस्य
दिल्ली में कोरोना से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,470 है. यहां 3,045 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 115 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात में संक्रमितों की संख्या 9,591 हो चुकी है. यहां 3,753 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 586 लोगों की मौत भी हुई है.
यूपी में संक्रमितों की संख्या 3,902 हो चुकी है. यहां 2,072 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं 88 लोगों की मौत हुई है.
हरियाणा में बृहस्पतिवार को 25 और लोगों के कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण के मामले बढ़कर 818 हो गए.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार फरीदाबाद से 12, गुड़गांव से चार, झज्जर से तीन, जींद और करनाल से दो-दो, महेंद्रगढ़ एवं रेवाड़ी से एक-एक नया मामला सामने आया.
गुड़गांव, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर क्रमश: 170, 120, 131 और 87 मामलों के साथ ही कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं.
राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 368 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि अबतक 439 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है. राज्य में कोविड-19 से 11 मरीजों की मौत हो गयी है.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)