scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअगस्ता वेस्टलैंड मामले में कोर्ट ने पूर्व रक्षा सचिव और चार पूर्व वायुसेना अधिकारियों को समन भेजा

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कोर्ट ने पूर्व रक्षा सचिव और चार पूर्व वायुसेना अधिकारियों को समन भेजा

स्पेशल जज अरविंद कुमार ने सीबीआई द्वारा दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मंगलवार को समन जारी किया. कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को 28 अप्रैल, 2022 के पहले कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश दिया है.

Text Size:

नई दिल्लीः सोमवार को एक स्पेशल कोर्ट ने पूर्व विदेश सचिव और पूर्व कैग शशिकांत शर्मा सहित वायुसेना के चार रिटायर्ड अधिकारियों को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर कथित स्कैम मामले में समन किया है.

स्पेशल जज अरविंद कुमार ने सीबीआई द्वारा दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मंगलवार को समन जारी किया. कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को 28 अप्रैल, 2022 के पहले कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश दिया है.

सीबीआई के स्पेशल प्रॉसीक्यूटर एडवोकेट डीपी सिंह ने कोर्ट के सामने संज्ञान वाले बिंदु पर बहस की. सीबीआई को शशिकांत शर्मा के खिलाफ प्रोसीक्यूशन सैंक्शन मिला था. इससे पहले सीबीआई को 3600 करोड़ वीवीआईपी डॉलर डील में कथित अनियमितताओं के कारण रक्षा सचिव और भूतपूर्व कैग शशिकांत शर्मा को प्रॉसीक्यूट करने के संबंध में सैंक्शन की मांग की थी.

इससे पहले सीबीआई ने 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी जिनमें कुछ प्राइवेट कंपनियां भी शामिल थीं.

अगस्ता वेस्टलैंड एक करप्शन का केस है जिसकी सीबीआई और ईडी द्वारा जांच की जा रही है. ऐसा आरोप है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर्स को इटली की कंपनी फिनमेकैनिका से खरीदने के लिए कुछ बिचालियों खासकर राजनेताओं को रिश्वत दी गई थी. यह करीब 3600 करोड़ का सौदा था. बाद में 2014 में डील को एनडीए सरकार ने समाप्त कर दिया था.


यह भी पढ़ेंः अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: सीबीआई ने पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया


 

share & View comments