scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमदेशदोबारा खुल रहे ताजमहल में रखनी होगी 6 फीट की दूरी, ग्रुप फोटो की इजाजत नहीं

दोबारा खुल रहे ताजमहल में रखनी होगी 6 फीट की दूरी, ग्रुप फोटो की इजाजत नहीं

कोरोना के कारण पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी हुई हैं. ताजमहल में अब हर पर्यटक को 6 फिट की दूरी बनाए रखनी होगी. कैश का प्रयोग भी ताज कैंपस के अंदर नहीं हो सकेगा.

Text Size:

लखनऊ: दुनिया की सबसे खूबसरत इमारत कहलाए जाने वाला ताजमहल 21 सितंबर से दोबारा खुलने जा रहा है. लाॅकडाउन के कारण इसे 17 मार्च को बंद कर दिया था. कोरोना के कारण पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी हुई हैं. ताजमहल में अब हर पर्यटक को 6 फिट की दूरी बनाए रखनी होगी. ग्रुप फोटोग्राफ भी क्लिक करने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा कैश का प्रयोग भी ताज कैंपस के अंदर नहीं हो सकेगा.

वहीं, किसी भी पर्यटक को छुआ नहीं जाएगा और मेटल डिटेक्टर के बाद हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा जांच की जाएगी. दिन में दो बार कम से कम ताज महल का वो एरिया सैनिटाइज कराया जाएगा, जहां पर्यटकों का आवागमन होगा.

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की ओर से आगरा में तैनात वसंत कुमार स्वर्णकार के मुताबिक, ताजमहल में एंट्री एएसआई की गाइडलाइन्स के तहत होंगी. इनमें तय किया गया है कि केवल ई-पेमेंट के जरिए पर्यटक टिकट ले सकेंगे. कैंपस में कहीं भी कैश पेमेंट का इस्तेमाल नहीं होगा. दो पर्यटकों के बीच 6 फीट की डिस्टेंसिंग रखी जाएगी. मास्क, सैनेटाइजर भी रखना जरूरी रहेगा.


यह भी पढ़ें : यूपी में हिंदू युवा वाहिनी के नेता का चाकू से गोदकर मर्डर, पुलिस का दावा-लव ट्राएंगल में हुई हत्या


ताजमहल के सामने की बेंच पर नहीं दिखेगा ‘कपल फोटो’

आमतौर पर ताजमहल के सामने बने बेंच पर कपल फोटो या फैमिली क्लिक कराने का ट्रेंड था. लेकिन, नई गाइडलाइन्स के लागू होने से ये भी संभव नहीं दिख रहा. एएसआई अफसर वसंत कुमार स्वर्णकार के मुताबिक फिलहाल कोरोना से सावधानी बेहद जरूरी है. इसी कारण ये नियम बनाए गए हैं. पर्यटक अकेले तस्वीर क्लिक करा सकते हैं. लेकिन किसी दूसरे के साथ क्लिक कराने के लिए उन्हें डिस्टैन्सिंग का ध्यान रखना होगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गाइड्स अंदर रहेंगे, लेकिन ट्रैवल नहीं करेंगे

नई गाइडलाइन्स केवल ‘लाइसेन्स्ड गाइड्स’ ही ताजमहल कैंपल में मौजूद होंगे. वह ताजमहल के अंदर डिस्टैंसिंग का ध्यान रखते हुए टूरिस्ट्स के साथ रहेंगे. लेकिन होटल से स्मारक तक या साइट सीन के दौरान वह पर्यटकों की गाड़ी में साथ नहीं जाएंगे. यूपी गाइड वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने निर्णय किया है कि ताजमहल पर पर्यटकों को फिर से आकर्षित करने के लिए वह पहले दिन मुफ्त में अपनी सेवाएं देंगे.

बता दें कि 6 महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद ताजमहल पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. 17 मार्च से कोरोना संक्रमण के चलते ताज समेत देश के सभी पर्यटक स्थलों को बंद करने के निर्देश जारी हुए थे. ऐसे में पर्यटन को काफी नुकसान हो रहा था. पर्यटन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, ताजमहल बंद होने से दस हजार से अधिक परिवारों पर डायरेक्ट-इनडायरेक्ट असर पड़ रहा था. ऐसे में पिछले कई हफ्तों से इसे खोलने की अपील चल रही थी.


यह भी पढ़ें : UP में छात्रों के बढ़ते प्रदर्शनों और 2022 के चुनाव के मद्देनज़र खाली पड़े सरकारी पदों को भरेगी योगी सरकार


 

share & View comments