scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार- 339 मौतें, 1211 नए मामले

देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार- 339 मौतें, 1211 नए मामले

दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोनवायरस मामलों के हॉटस्पॉट की पहचान की गई, जिन्हें सील करते हुए वहां खास एहतियात बरता जा रहा.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस के बढ़ रहे मामलों में कमी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 10,363 पर पहुंची है. (इसमें 8988 सक्रिय मामले, 1035 ठीक/डिस्चार्ज हो गए हैं और 339 मौतें शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में 1211 नए मामले और 31 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

वहीं दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं जहां खास एहतियात बरती जा रही है.

वहीं दिल्ली के मादीपुर के जेजे कॉलोनी ब्लॉक-A को सील कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने इस जगह को कोविड-19 कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है. इसके अलावा दिल्ली के पश्चिम विहार के कृष्णा अपार्टमेंट A-1B ब्लॉक को कोविड-19 कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया है.

जम्मू के बठिंडी क्षेत्र को कोविड-19 ‘रेड ज़ोन’ के रूप में पहचान की गई है, यहां लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित है. मुंबई के वर्ली कोलीवाड़ा को कोविड-19 कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है, यहां लोगों की आवाजाही रोक है.

मुंबई हॉटस्पॉट की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा.

बीएमसी अनुसार धारावी में कोविड-19 संक्रमण के छह नए मामले सामने आए जिनमें से दो की मौत हो गई है, मुंबई के इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 55 हुई.

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 16 नये मामले सामने आये

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को 16 और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए जिससे जिले में इसके मामले बढ़कर 80 हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गौतम बौद्ध नगर राज्य के 15 जिलों में से एक है, जहाँ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए हॉटस्पॉट (संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं.

जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे ने देर रात जारी एक बयान में कहा, ‘सोमवार को, 244 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 228 निगेटिव और 16 में संक्रमण की पुष्टि हुई. गौतम बौद्ध नगर में कोरोना वायरस के कुल मामले अब 80 हैं.’

अधिकारी ने कहा, ’13 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि नौ अन्य को मंगलवार को अस्पतालों से छुट्टी दे दी जाएगी.’

यूपी के सम्भल में दो मामले

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ अमिता सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात अलीगढ़ से आई रिपोर्ट में जिले के दो लोगों में संक्रमण पाया गया है. इनमें से एक व्यक्ति तबलीगी जमात का सदस्य है. संक्रमितों का इलाज मुरादाबाद में चल रहा है. उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि इन दोनों ने कहीं की यात्रा की थी अथवा नहीं.

गुजरात में लोगों ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा जमा करनी शुरू की, सरकार को करना पड़ा हस्तक्षेप

गुजरात में लोग कोरोना वायरस संक्रमण से बचने में महत्त्वपूर्ण मानी जा रही हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का सेवन करने के ही साथ इसे जमा करके भी रखने लगे हैं. इसे देखते हुए सरकार को दवा के स्वास्थ्य दुष्प्रभावों के खिलाफ चेतावनी जारी करनी पड़ी और केमिस्टों को निर्देश जारी कर इसे बिना चिकित्सक के परामर्श के नहीं बेचने को कहा है.

भारत दुनिया में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का सबसे बड़ा उत्पादक है जो मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होती है.

लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत सरकार से कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए इस दवा का निर्यात करने का अनुरोध किए जाने के बाद इसकी मांग बढ़ गई है.

गुजरात खाद्य एवं औषध नियंत्रण प्राधिकरण आयुक्त एच जी कोशिया ने कहा, ‘हमें मालूम चला है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के बारे में समाचार में आने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इसे कोविड-19 के इलाज में प्रभावी दवा बताए जाने के बाद से लोग इसे खरदीने के लिए स्टोर पहुंच रहे हैं.’

मेघालय में चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया, राज्य में संक्रमण पहला मामला

मेघालय में एक वरिष्ठ डाक्टर कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. यह राज्य में कोविड-19 संक्रमण का पहला मामला है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पीड़ित डाक्टर ने पूर्व में कोई यात्रा नहीं की है.

share & View comments