नई दिल्ली: केरल में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है. संक्रमित छात्र चीन के वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ रहा था. रोगी छात्र की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि कर दी है. हालांकि दिल्ली के राम मनोहर लोहिया में इलाज करा रहे तीन मरीजों को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है, इन लोगों में कोरोनावायरस नहीं पाया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में भी कम से कम 10 लोगों को तीन अस्पतालों में वायरस के संपर्क में आने की आशंका से अलग-थलग वार्ड में रखा गया है. इस बीच रोग के रोकथाम और प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की एक टीम के जल्द राज्य की यात्रा करने की संभावना है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
छात्रा के कोरोनावायरस के संक्रमण पाए जाने के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा, ‘वह लोग जो चीन से लौट रह हैं वह सीधे स्वास्थ्य विभाग में संपर्क करें.’
‘यही नहीं विभाग ने यह भी निर्देश जारी किया है कि वे लोग जो चीन से लौट रहे हैं उनके आवास को क्वारनटाइन किया जाए.’
के के शैलजा ने कहा,’ सभी अस्पताल यहां तक की निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि ऐसे मरीजों को पूरी तरह से मोनिटर किया जाए.
इस दौरान शैलजा ने यह भी बताया कि चीन से वापस आए 20 लोगों के सैंपल भेजे गए थे जिसमें से एक की पॉजिटिव पाया गया है. कोरोनावायरस से संक्रमित छात्र को त्रिशूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके हालात अभी स्थिर बताए जा रहे हैं.
राज्य में 27 लोगों को निगरानी में रखा गया है और एहतियात के तौर पर इनमें से 10 लोगों को अलग-थलग वार्ड में रखा गया है जिनमें से छह लोग मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल, तीन पुणे के नायडू अस्पताल और एक अन्य व्यक्ति को नांदेड़ के अस्पताल में भर्ती है.
राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की एक टीम के आगामी दिनों में मुंबई आने की संभावना है क्योंकि संदिग्ध कोरोनावायरस के अधिक से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.’
अधिकारी ने कहा, ‘कोरोनावायरस के सभी संदिग्ध मरीजों को कम से कम 28 दिन निगरानी में रखा जाएगा.’ उन्होंने संक्रमण के ऐसे मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई.
टीम की यात्रा के उद्देश्य के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, ‘इनका मकसद रोग की रोकथाम एवं इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा करना है.’
उन्होंने कहा, ‘यात्रा कार्यक्रम और अन्य विस्तृत जानकारियों की तैयारी की जा रही है. राज्य के एक मंत्री और कई अधिकारी भी टीम के साथ होंगे.’
बता दें कि चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हुई, 1000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोरोनावायरस के कारण निमोनिया होने के 7,711 पुष्ट मामले सामने आए हैं. उसने बताया कि इस बीमारी से अब तक कुल 170 लोगों की मौत हो चुकी है.
अभी फिलहाल 1,370 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और बुधवार तक 12,167 लोगों के इस वायरस की चपेट में आने की आशंका थी. वहीं 124 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.