scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशकोरोनावायरस के मद्देनज़र राजस्थान में 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाऊन, बस जरूरी सेवाओं को छूट मिली

कोरोनावायरस के मद्देनज़र राजस्थान में 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाऊन, बस जरूरी सेवाओं को छूट मिली

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को 31 मार्च तक के लिए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का निर्देश दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के कारण राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसे पूरी तरह से लॉकडाउन करने का निर्देश दिया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को 31 मार्च तक के लिए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य में पूर्ण लॉकडाउन का निर्देश दिया.

उन्होंने एक बयान में कहा कि राज्य में कोरोनावायरस पर अंकुश पाने के लिए और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 22 मार्च से 31 मार्च तक जरूरी सेवाओं और मेडिकल सेवाओं को छोड़कर ‘पूर्ण लॉकडाउन’ होगा.

गहलोत ने रविवार को राज्य के लोगों से अपील की कि ‘सुरक्षा के लिहाज़ से सभी अपने घरों में ही रहे. अपने को बचाने का सबसे अच्छा तरीका घर में रहना है. जरूरी सेवाओं के अलावा राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन है. हम साथ मिलकर इस महामारी को हराएंगे.’

गहलोत ने शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय, मॉल फैक्टरियां, सार्वजनिक परिवहन आदि इस दौरान बंद रहेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के अुनरूप दैनिक आधार पर अलग-अलग विभागों संबंधी सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय एवं उनको क्रियान्वित कराए जाने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं परिवहन की अध्यक्षता में एक कोर ग्रुप का गठन किया गया है.

इस ग्रुप में अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास, प्रमुख शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, शासन सचिव खाद्य एवं आपदा प्रबंधन, शासन सचिव सामान्य प्रशासन, शासन सचिव श्रम और संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव सदस्य होंगे.

यह कोर ग्रुप लॉकडाउन एवं अन्य पाबंदियों के कारण आम जनता विशेषकर गरीब एवं वंचित वर्ग की आवश्यकताओं हेतु लिए जाने वाले निर्णयों के लिए अपनी अभिशंषा करेगा.

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से पैदा हुए हालातों में सभी प्रकार के पेंशनधारियों को आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पडे़, इसलिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभार्थियों को वितरण अप्रेल माह के प्रथम सप्ताह तक कर दिया जाएगा.

गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरी अपील है कि लॉकडाउन के दौरान बंद रहने वाली फैक्ट्रियों में किसी भी मजदूर को नौकरी से नहीं निकाला जाए तथा उन्हें इस अवधि का सवैतनिक अवकाश देना चाहिए. इसके लिए श्रम विभाग को निर्देश दिए कि फैक्ट्री प्रबंधकों से निरंतर सम्पर्क रखा जाए.’

राज्य में अब तक 25 लोग कोविड -19 से संक्रमित पाये गये हैं और 40 अन्य की रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments