scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअब दिल्ली की मंडियों में चलेगा ऑड-इवेन, सुबह 6 से11 मिलेंगी सब्जियां, दोपहर में फल: गोपाल राय

अब दिल्ली की मंडियों में चलेगा ऑड-इवेन, सुबह 6 से11 मिलेंगी सब्जियां, दोपहर में फल: गोपाल राय

मंडियों के व्यापारियों के साथ समीक्षा बैठक में गोपाल राय ने कहा, 'मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सावधानी नहीं बरते जाने की बड़ी शिकायत आ रही थी, इसे दूर करने के लिए मंडियों में ऑड- ईवन नियम लागू करना जरूरी है,

Text Size:

नयी दिल्ली: आज़ादपुर मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करने के लिए अब मंडी में ऑड-इवेन के आधार पर दुकानें खोली जाएंगी तथा फलों और सब्ज़ियों की बिक्री अलग-अलग निर्धारित समयों पर की जाएगी. पूरी प्रक्रिया का संचालन करने के लिए दिल्ली सरकार ने 7 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए सोमवार को दिल्ली की सभी मंडियों के अधिकारियों के साथ आज दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक हुई.

गोपाल राय ने कहा,’ दिल्ली में सात मंडियां हैं.. जिनमें से पांच फल और सब्जी की मंडी है और दो अनाज मंडी है

मंडियों के व्यापारियों के साथ समीक्षा बैठक में गोपाल राय ने कहा, ‘मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सावधानी नहीं बरते जाने की बड़ी शिकायत आ रही थी, इसे दूर करने के लिए मंडियों में ऑड- ईवन नियम लागू करना जरूरी है, इसलिए आज बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने के लिए मंडियो में ऑड- इवेन लागू करना होगा.’

उन्होंने कहा- ‘मंडियों के लिए अलग-अलग मंडी में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है इसके साथ ही 4 टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है.’

यह टास्क फोर्स मंडियों का औचक निरीक्षण करेगी.

बता दें कि लगातार मंडियों से सोशल डिस्टेंसिग में बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए देश की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी आजादपुर मंडी ने फैसला किया था कि आज से कोरोनावायरस संकट के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सोमवार से सम-विषम नियम लागू किया जाएगा. इसके साथ ही यह फैसला भी किया गया था कि मंडी में सुबह छह बजे से 11 बजे तक सब्जियों की बिक्री होगी और दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक फलों की बिक्री होगी. लेकिन अब यह राजधानी की सातों मंडियों में यह लागू किया जाएगा.

यह निर्णय उन रिपोर्टों के बाद लिया गया है कि मंडी में सामाजिक दूरी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था. यह थोक बाजार करीब 80 एकड़ में फैला हुआ है.

आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष आदिल अहमद खान ने कहा कि बाजार में 22 बड़े शेड हैं जिनमें सैकड़ों व्यापारी सब्जियां बेचते हैं और रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं.

उन्होंने कहा कि सम-विषम नियमों के तहत सभी 22 शेड अपनी संख्या के अनुसार खुलेंगे. उदाहरण के लिए सम तिथि पर सम संख्या वाले शेड जैसे 0, 2, 4, 6, 8 में कामकाज होगा.

खान ने कहा, ‘इससे हमें कोविड​​-19 संकट के मद्देनजर बाजार में सामाजिक दूरी बनाए रखने में मदद मिलेगी.’ राष्ट्रीय राजधानी के अन्य थोक बाजारों में भी यह नियम लागू किए जा सकते हैं.

दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने मंडियों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को सभी थोक बाजारों के अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

खान ने कहा कि व्यापारियों से यह भी कहा गया है कि आजादपुर मंडी के अंदर प्रति व्यापारी केवल एक ही ट्रक ले जाया जाएगा.

share & View comments