scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमदेशदुनिया के 97 देशों में फैला कोरोनावायरस का संक्रमण, भारत में 31 संक्रमित, चीन में मृतकों की संख्या 3,000 के पार

दुनिया के 97 देशों में फैला कोरोनावायरस का संक्रमण, भारत में 31 संक्रमित, चीन में मृतकों की संख्या 3,000 के पार

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

Text Size:

बीजिंग/ नई दिल्ली: भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 31 हो गई है. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. चीन में कोरोना वायरस से शनिवार को 28 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस विषाणु से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,070 पहुंच गई है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

दुनियाभर में कोरोना वायरस से 100,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं.

संक्रमित लोगों के परिवारों पर नजर

बता दें कि अभी तक भारत में लगभग तीस हजार लोगों को चिकित्सीय निगरीनी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने लोकसभा को कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारियां दी.

पश्चिमी दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के परिवार के सात सदस्यों समेत कुल 11 लोगों को उनके आवास पर पृथक रखा गया है.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि उस व्यक्ति ने थाईलैंड की यात्रा की थी जिसके बाद उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस 25 वर्षीय व्यक्ति ने मलेशिया की भी यात्रा की थी. नमूनों की जांच के बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या तीन हो गई है.

संक्रमित व्यक्ति पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है. उस क्षेत्र के 50 घरों पर भी नजर रखी जा रही है.

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘रोगी की पत्नी, माता-पिता, भाई, भाभी और उनके दो बच्चों को पृथक रखा गया है. जांच के लिए उनके रक्त के नमूने लिए गए हैं.’

व्यक्ति का कार्यालय गुड़गांव में है लेकिन वह अपने आवास से काम कर रहा था. उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में रखा गया है. अधिकारी ने कहा, ‘रोगी, उसकी पत्नी, भाई और भाभी घर से काम करते थे.’

उसके संपर्क में चार अन्य लोगों को भी उनके आवास पर पृथक रखा गया है और उनकी भी जांच की गई है.

उन्होंने कहा कि वे अन्य लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं जो उसके संपर्क में आए थे.

पेटीएम के एक कर्मचारी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वह भी पश्चिमी दिल्ली का निवासी है। उसके संपर्क में आए 95 लोगों का पता लगा लिया गया है, इनमें से 22 लोग दिल्ली से हैं और उन्हें उनके आवास पर पृथक रखा गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में अभी तक 31 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण की पुष्टि हुई है.

दुनियाभर में कई कार्यक्रम रद्द

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत दुनियाभर में एक जगह एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है. प्रधानमंत्री द्वारा होली के कार्यक्रम को रद्द किए जाने के बाद  देशभर में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे ही एक अन्य फैसले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने भी आठ मार्च को महिला दिवस के मौके पर इंडिया गेट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.

कोरोना वायरस का असर अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार के 20वें संस्करण और लोटस मेकअप इंडिया फैशन वीक (एलएमआईएफडब्ल्यू) पर भी पड़ा है और इन्हें फिलहाल स्थगित करना पड़ा है.

आईफा आयोजकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की चिंताओं के मद्देनजर 27 से 29 मार्च तक मध्य प्रदेश के इन्दौर में होने वाले समारोह को स्थगित करने की घोषणा की है.

आईफा द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया, ‘कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार के कारण बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार, आईफा प्रबंधन और फिल्म उद्योग के लोगों से परामर्श के बाद बड़े पैमाने पर आईफा प्रशंसकों और सामान्य समुदाय के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मार्च 2020 में होने वाले बहुप्रतीक्षित सप्ताहांत समारोह और अवार्ड 2020 समारोह को स्थगित करने का फैसला लिया गया है.’

बयान में कहा गया कि मध्य प्रदेश में होने वाले आईफा समारोह की नयी तारीख और कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) की तरफ से आयोजित होने वाले एलएमआईएफडब्ल्यू पहले 11 मार्च से 15 मार्च तक होने वाला था लेकिन बृहस्पतिवार को एफडीसीआई के अध्यक्ष सुनील सेठी ने घोषणा की कि इसे रद्द किया जा रहा है.

अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच टेक्सास के ऑस्टिन शहर के अधिकारियों ने फिल्म और संगीत से जुड़े एक बड़े कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. ‘साउथ बाय साउथवेस्ट’ नाम के इस कार्यक्रम में दुनियाभर से हजारों की संख्या में लोग आते हैं. ऑस्टिन के मेयर स्टीव एडलर ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा कि वह ‘शहर में स्थानीय आपदा’ घोषित कर रहे हैं और कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश भी जारी कर रहे हैं.

कार्यक्रम के आयोजकों ने एक बयान में निराशा जताते हुए कहा कि 34 वर्षों में ऐसा पहली बार है, जब आयोजन नहीं किया जा रहा है. लेकिन उन्होंने कहा कि वह ‘ऑस्टिन शहर के फैसले का सम्मान करते हैं.’

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण एप्पल, फेसबुक, अमेजॉन, नेटफ्लिक्स, ट्विटर और टिकटॉक जैसी कंपनियों ने भी खुद को आयोजन से अलग कर लिया था.

जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के करीब 299 मामले सामने आए हैं और इसके चलते 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

 97 देशों में फैला कोरोनावायरस

पिछले साल दिसंबर में चीन से फैलने शुरु हुए वायरस ने 97 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. 102,180 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 80,651 मामले चीन में सामने आए हैं.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि देश में शुक्रवार को इस वायरस के संक्रमण के 99 नए मामले सामने आये हैं और 28 लोगों की मौत हो गई है.

आयोग ने बताया कि 28 लोगों की मौत वायरस के केन्द्र हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से बाहर दर्ज किये गए हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments