नई दिल्ली: कोरोना वायरस से मौत का दूसरा मामला सामने आया है. दूसरा मामला दिल्ली से है जहां 69 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार के अधिकारी ने महिला की मौत की पुष्टि कर दी है.अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौत एक से ज्यादा बीमारियों (मधुमेह और उच्च रक्तचाप) की वजह से हुई है. हालांकि, उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि भी हुई है.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 81 मामलों की पुष्टि हुई हैं. इनमें से कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति और दिल्ली में 69 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है, हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक ‘स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति उत्पन्न नहीं ’ हुई है.
अधिकारियों ने बताया महिला राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थी. कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत आज जिस महिला की हुई है जानकारी के मुताबिक महिला का बेटा संक्रमित था और वह जापान, जेनेवा से इटली होते हुए दिल्ली लौटा था.
देश में इस संक्रमण से मौत का यह दूसरा मामला है. इस रोग से पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय पुरुष की हुई थी. उसकी मौत मंगलवार को हुई थी लेकिन उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि गुरुवार को हुई.
महिला के बेटे में संक्रमण का पता लगने के बाद महिला का भी सैंपल लिया गया था. महिला का सैंपल लिया गया था और नौ मार्च को उनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी. बता दें कि जनकपुरी का यह व्यवसायी 46 वर्ष का है और इसके करीब आए नौ लोगों की जांच की गई थी जिसमें 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जबकि मां चूंकि पहले से ही डायबटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर की मरीज थीं वह वायरस से संक्रमित पाई गईं. अभी तक दिल्ली के दो अस्पतालों में में करीब 17 लोगों का इलाज चल रहा है. आरएमएल में भर्ती तीन मरीजों में से दो दिल्ली के हैं जबकि एक गाजियाबाद का मरीज है जबकि सफ्दरजंग में आगरा के छह मरीजों का इलाज चल रहा है.
वहीं, दूसरी ओर पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी निवासी और नोएडा में काम करने वाले एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 773 लोगों का पता लगा लिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाताओं से कहा कि केरल से तीन रोगियों के अलावा (जिन्हें स्वस्थ होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी), कोरोना वायरस से संक्रमित सात और रोगियों को ठीक कर दिया गया है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि संक्रमित 81 लोगों में 16 इतालवी और एक कनाडियाई शामिल है.
उन्होंने केंद्र द्वारा महामारी रोग अधिनियम लागू किये जाने के विषय पर कहा, ‘यह स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति नहीं है.’ वहीं देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए एहतियात के तौर पर जहां देश के कई राज्यों ने स्कूलों को 31 तारीख तक बंद कर दिया है वहीं केंद्र सरकार ने हैंड सेनिटाइज़र और मास्क को जरूरी वस्तू करार दिया है.
इस संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल/दिशा-निर्देशों के तहत तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.