scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशकोरोनावायरस तेजी से पसार रहा पैर- भारत में 42 मामलों की पुष्टि, कश्मीर में पहला केस

कोरोनावायरस तेजी से पसार रहा पैर- भारत में 42 मामलों की पुष्टि, कश्मीर में पहला केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव ने जानकारी दी है कि भारत में कोरोनावायरस के अब तक 42 मामले सामने आ चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दुनिया भर में उत्पात मचाने वाले कोरोनावायरस का संकट भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है. अभी तक 42 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है. वहीं कश्मीर में पहले मामला सामने आया है. इंदौर में तीन संदिग्धों को अलग करके रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव ने जानकारी दी है कि भारत में कोरोनावायरस के अब तक 42 मामले सामने आ चुके हैं.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नया मामला सामने आया है. साथ ही बताया कि अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है.

केरल में तीन साल के बच्चे में सामने आए संक्रमण के मामले की स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है. कोच्चि में अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इटली से अपने परिजन के साथ लौटा बच्चा वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नया मामला सामने आया है. साथ ही बताया कि अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है.

केरल में तीन साल के बच्चे में सामने आए संक्रमण के मामले की स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है. कोच्चि में अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इटली से अपने परिजन के साथ लौटा बच्चा वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है.

कश्मीर में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि

जम्मू में 83 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाई गई है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला मामला है जहां संक्रमण की पुष्टि हो गई है.

पूर्व में ईरान की यात्रा कर चुकी महिला उन दो मरीजों में शामिल हैं जिन्हें प्रशासन ने सप्ताहांत में ‘हाई वायरल लोड मामला’ घोषित किया था.

हाई वायरल लोड मामले ऐसे मामले होते हैं जिनमें संक्रमण बहुत ज्यादा होता है.

अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के पृथक वार्ड में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘महिला मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है जबकि अन्य मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.’

इंदौर में जांच के बाद 3 लोगों को अलग किया गया, 19 जांच निगेटिव

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार इंदौर में कोरोनावायरस के संदिग्ध तीन लोगों को अलग करके रखा गया.
इंदौर के जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जदिया ने कहा कि तीनों, जिनमें एक 34 वर्षीय महिला सहित, संयुक्त राज्य अमेरिका और मलेशिया से लौटे थे.

अतिरिक्त निदेशक, स्वास्थ्य, डॉ. वीना सिन्हा ने कहा कि वायरस के संदिग्ध संपर्क के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 19 लोगों के नमूने नकारात्मक मिले, जबकि दो अन्य की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

फिलहाल कोरोनावायरस का मामला अभी तक मध्य प्रदेश में सामने नहीं आया है.

उन्होंने कहा कि कोरोनोवायरस प्रभावित देशों से राज्य लौटने वाले 600 लोगों में से 218 को अलग रखा गया है, जबकि 342 की निगरानी अवधि समाप्त हो गई है.

पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द

बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद देश के संस्थापक शेख मुजीब-उर-रहमान की 100वीं जयंती पर होने वाले शताब्दी समारोह को टालने का फैसला किया है.

मीडिया में सोमवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई है.

साल भर चलने वाले जश्न का आगाज़ 17 मार्च को ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड से होना था और इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विभिन्न विदेशी शख्सियतों के हिस्सा लेने की उम्मीद थी.

‘द डेली स्टार’ ने खबर दी है कि शताब्दी जयंती मनाने के लिए उद्घाटन समारोह सादे अंदाज में होगा और विदेशी मेहमानों के हिस्सा लेने की संभावना नहीं है.

‘मुजीब वर्ष’ कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के उद्देश्य से गठित राष्ट्रीय समिति के मुख्य समन्वयक कमाल अब्दुल नासीर चौधरी के हवाले से ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने कहा कि ‘मुजीब वर्ष’ का भव्य उद्घाटन समारोह अब किसी और तारीख को होगा. यह पहले नेशनल परेड ग्राउंड में 17 मार्च को होना था.

चौधरी ने रविवार को कहा कि सभी अन्य कार्यक्रम आयोजित तो होंगे, लेकिन इनमें लोगों को बड़ी संख्या में आने से रोका जाएगा.

अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में रविवार को कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए. इनमें से दो लोग इटली से आए थे और उन्हीं के संपर्क में आकर तीसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो गया.

केरल में तीन साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित

केरल में तीन वर्षीय बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि बच्चा और उसके माता पिता सात मार्च को सुबह छह बजे इटली से कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो उनकी यहां स्थापित निगरानी प्रणाली में ‘थर्मल स्क्रीनिंग’ की गई.

उन्होंने बताया कि बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे. इसके बाद उन्हें तुरंत कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भेज दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के नमूनों को अलाप्पुझा में स्थित एनआईवी की प्रयोगशाला में जांच के लिए ‍भेजा गया, जिसमें बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

उन्होंने बताया कि बच्चे के माता-पिता के नमूनों को भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है.

केरल में रविवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए. इनमें इटली से आए तीन वो लोग भी शामिल थे जो ‘स्क्रीनिंग’ से बच निकले थे. इसके बाद सरकार ने रविवार को फिर से इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया और प्रभावित राष्ट्रों के यात्रा इतिहास छिपाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

share & View comments