scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशकोरोनावायरस: केरल में पांच मामले आए सामने, केजरीवाल बोले- बस और मेट्रो रोज होंगे सैनेटाइज

कोरोनावायरस: केरल में पांच मामले आए सामने, केजरीवाल बोले- बस और मेट्रो रोज होंगे सैनेटाइज

कोरोना वायरस के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना पोस्ट करने के मामले में अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से तीन लोग हाल ही में इटली की यात्रा करके लौटे हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने रविवार को यह जानकारी दी.

ये मामले सामने आने के बाद राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.उन्होंने कहा कि लगभग एक सप्ताह पहले इटली से लौटे दंपत्ति और उनका बेटा हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य जांच से बच निकले थे. सभी पांचों लोग पथनामथिट्टा जिले के रन्नी के निवासी हैं.

मंत्री ने कहा, ‘फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है.’

इससे पहले भी राज्य में तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे.कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित चीन के वुहान से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उन तीनों छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

मंत्री ने कहा कि 50 वर्षीय दंपत्ति ने अपने 24 वर्षीय बेटे के साथ 29 फरवरी को इटली से भारत के लिये उड़ान भरी थी जबकि दो अन्य लोग उनके संबंधी हैं.

वेनिस से लौटे तीन लोगों ने अधिकारियों को सूचित नहीं किया था कि वे इटली की यात्रा करके आए हैं.

उन्होंने कहा कि ऐहतियाती तौर पर, परिवार के 90 वर्षीय दो सदस्यों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा.

मंत्री ने कहा कि जब उनके ये दोनों संबंधी वायरस के लक्षणों के साथ अस्पताल गए तो स्वास्थ्य अधिकारियों को इटली से लौटने वाले लोगों के बारे में पता चला.

मंत्री ने कहा कि वे हवाई अड्डे पर जांच से बच निकले थे और शुरुआत में अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते थे.

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया तो उन्हें जबरदस्ती पथनामथिट्टा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें पृथक एवं निगरानी में रखा गया है.

मंत्री ने बताया कि उन्हें छह मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शनिवार रात उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

बसों, मेट्रो को नियमित आधार पर संक्रमण मुक्त किया जाए: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बताया कि उनकी सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियातन कदम उठाते हुए डीटीसी एवं कलस्टर बसों, मेट्रो और अस्पतालों को नियमित आधार पर संक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए हैं.

केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोरोना वायरस मरीजों के लिए 25 अस्पतालों में 168 पृथक बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की कि यदि उनका कोई पड़ोसी पिछले 14 दिन में विदेश से लौटा है तो उन्हें सरकार को इसकी सूचना देनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने रविवार को राज्य कार्य बल की बैठक की अध्यक्षता की.उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोनावायरस से बिना वजह डरने की आवश्यकता नहीं है. डॉक्टरों की सलाह के मास्क पहनने की जरुरत नहीं है. दिल्ली मेट्रो और बसों को रोजाना सेनेटाइज कर सुरक्षित बनाया जा रहा है, इसलिए उनके इस्तेमाल से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है

फेसबुक पर कोरोना के बारे में भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर मामला दर्ज

अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में कोरोना वायरस के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना पोस्ट करने के लिए एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पासीघाट पुलिस थाने में शुक्रवार को जिला चिकित्सा अधिकारी कलिंग दाई द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर सुबु केना शेरिंग के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

उन्होंने बताया कि शेरिंग ने फेसबुक समूह में पोस्ट किया कि कोरोना वायरस पासीघाट पहुंच गया है और दो मरीजों को असम के डिब्रूगढ़ में भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि शेरिंग को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनुपट के साथ में)

share & View comments