scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकोरोनावायरस से भारत में 29 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि, अमेरिका में 11 और इटली में अबतक 100 की मौत

कोरोनावायरस से भारत में 29 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि, अमेरिका में 11 और इटली में अबतक 100 की मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ‘बढ़ती मांग, जमाखोरी और दुरुपयोग’ के कारण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए मास्क, चश्मे और अन्य सुरक्षा उपकरणों की कमी हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच देश में अब तक 29 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि इन संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी एहतियात के तौर पर निगरानी में रखा जा रहा है. वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेशों में रह रहे 17 भारतीय भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनमें जापान के क्रूज जहाज से 16 मामले सामने आए हैं जबकि यूएई से एक भारतीय इनमें शामिल हैं.

बता दें कि इससे पहले भारत में तीन मामले केरल में सामने आए थे और वह तीनों स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोनावायरस के भारत में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित कई नेताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजनों में जाने से मना कर दिया है और लोगों से भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने को कहा है.

कोरोनावायरस से दुनियाभर में करीब 3100 लोगों की जान जा चुकी है जबकि एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं.

बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्रों को मास्क, हैंड सेनेटाइजर लाने की इजाजत देगी सीबीएसई

कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर सीबीएसई दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र में मास्क और हैंड सेनेटाइजर ले जाने की इजाजत दी है वहीं एनसीआर के स्कूलों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से बुधवार को कहा कि वे अपने यहां के स्कूलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कारगर कदम उठाएं तथा संबंधित दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराएं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड-लाइन

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोनावायरस से सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की है जिसमें बताया गया है कि खांसते और छींकते वक्त व्यक्तियों से कम से कम 3 फीट की दूरी बनाएं. बार बार हाथ धोएं. अपने हाथ को मुंह, नाक और आंख से दूर रखें. लोगों से दूरी बनाए रखें.

अमेरिका, इटली और दक्षिण कोरिया 

चीन के वुहान से निकला यह वायरस अब तक 70 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले चुका है.

दक्षिण कोरिया, अमेरिका और इटली में सबसे अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं अभी तक अमेरिका में 11 लोगों की वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. जबकि इटली में मरने वालों की संख्या 107 पहुंच गई है इसके साथ ही इसे फैलने से रोकने के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को 15 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस को देखते हुए अमेरिकी में कांग्रेस में सांसद तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग से लड़ने के लिए आठ अरब डॉलर से अधिक की निधि देने पर राजी हो गए हैं.

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 145 नये मामले सामने आने के बाद इसके कुल मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को 5,766 हो गई. कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब छह हजार के करीब पहुंच गई है.

कैलिफोर्निया में आपात स्थिति घोषित

कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने आपात स्थिति की घोषणा की है. राज्य में कोविड-19 बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि नजदीक के वाशिंगटन राज्य में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वहां 10वें व्यक्ति की मौत हो गई है.

इससे पहले लॉस एंजिलिस काउंटी के अधिकारियों ने वेस्ट कोस्ट शहर में छह नये मामले सामने आने की बात बताई जबकि न्यूयॉर्क राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.

लॉस एंजिलिस में संक्रमित लोगों में से एक व्यक्ति वह जांचकर्ता है जो शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेशी यात्रियों में लक्षणों की जांच कर रहा था.

होमलैंड सुरक्षा विभाग ने बताया कि वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर में अलग रह रहा है और उसमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण देखे गए हैं.


यह भी पढ़ें : देश में 28 लोगों को हुआ कोरोनावायरस इनमें 16 विदेशी, पीएम मोदी- शाह ने बनाई होली मिलन से दूरी


अभी तक अमेरिका में 130 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 12 से अधिक राज्यों में इस विषाणु के मामले सामने आए हैं। ज्यादातर मौतें वाशिंगटन राज्य में हुई हैं.

इस बीच, सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने कहा कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 8.3 अरब डॉलर की सहायता राशि देने पर सहमत हो गए हैं. प्रतिनिधि सभा ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर दिया और सीनेट में इस पर बृहस्पतिवार को मतदान होना है.

वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को लोगों से कोरोना वायरस को लेकर कुछ एहतियात बरतने को कहा और उन्हें हाथ धोने लेकिन मास्क न पहनने की सलाह दी.

ओबामा ने ट्वीट किया, ‘मास्क को स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के लिए बचाकर रखें. शांत रहे, विशेषज्ञों को सुने और विज्ञान की राह पर चलें.’.

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ‘बढ़ती मांग, जमाखोरी और दुरुपयोग’ के कारण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए मास्क, चश्मे और अन्य सुरक्षा उपकरणों की कमी हो गई है.

चीन के बाहर कोरोना वायरस से मरने वालों की यह सर्वाधिक संख्या है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इटली में अब तक संक्रमण के 3,089 मामले दर्ज किए गए हैं.

share & View comments