नई दिल्ली: कोरोनावायरस से संक्रमण के आंकड़े भारत में भी धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. बढ़ते कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जहां राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्राथमिक विद्यालय 31 मार्च तक बंद किए जाने की घोषणा कर दी है वहीं बायोमीट्रिक हाजिरी की बाध्यता भी खत्म कर दी है.
दिल्ली सरकार ने विभाग प्रमुखों, स्वायत्त निकायों और नगर निगमों को कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाने की व्यवस्था को निलंबित करने की बृहस्पतिवार को सलाह दी.
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बायोमीट्रिक हाजिरी को रोकने के लिए प्रधान सचिवों, सचिवों, स्वायत्त निकायों और नगर निगमों को पत्र लिखा गया है.’
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस से भारत में 29 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि, अमेरिका में 11 और इटली में अबतक 100 की मौत
सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक 30 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. इनमें इटली से आए वो 14 पर्यटक भी शामिल हैं जिनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में किया जा रहा है. देश के 11 मरीजों में दिल्ली, तेलंगाना, जयपुर और गुड़गांव में एक-एक मरीज हैं. वहीं आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
विदेश मंत्रालय ने कोरोनावायरस के दुनिया भर में फैले संक्रमण पर कहा कि विश्वभर में फैले भारतीयों पर आज कहा, पूरी दुनिया में भारतीय दूतावास भारतीय नागरिकों की मदद कर रहे हैं.
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ईरान में कोई भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. बता दें कि ईरान में कई भारतीयों को कोरोना वायरस के संक्रमित होने की खबर के बाद चिकित्सीय दल ईरान भेजा गया था.
वहीं तेलंगाना में कोरोनावायरस के संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेन्द्र तेलंगाना ने कहा कि जिन दो लोगों के नमूने पुणे स्थित विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए थे, उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है .
वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने जहां सभी बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी हैं वहीं आज भारतीय बंदरगाहों पर चीन से आए 452 जहाजों पर सवार 16,076 चालक दल के सदस्यों, यात्रियों को उतरने की अनुमति नहीं दी गयी.
ईरान में कोरोना वायरस से और 15 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 107 पहुंच गई है. देश के सभी स्कूल, विश्वविद्यालय अगले एक महीने तक बंद कर दिया गया है.