नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड-19 स्थिति की हुई समीक्षा बैठक के बाद एलान किया गया कि टीकाकरण (वैक्सीनेशन) अभियान 16 जनवरी को शुरू होगा.
कोविड-19 टीकाकरण अभियान में करीब तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को पहले टीका लगाया जाएगा.
बैठक के बाद सरकार ने अपने बयान में कहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों के बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के करीब 27 करोड़ व्यक्तियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित 50 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरुआती चरण में ही किया जाएगा.
सरकार ने यह भी कहा है कि एक डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म भी लांच किया गया है जो टीका आपूर्ति प्रबंधन प्रणाली टीके के भंडार, भंडारण तापमान, लाभार्थियों के संबंध में जानकारी देगा.
डिजिटल प्लेटफार्म स्वत: सत्र आवंटित करने, सत्यापन और टीकाकरण के बाद व्यक्तियों को प्रमाणपत्र प्रदान करने में मदद करेगा.
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आज राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. जिसके बाद ही वैक्सीनेशन की तारीख का एलान किया गया है.
यह भी पढ़ें: कोविड अस्पताल के वार्डों की हवा में तैर रहा है कोरोनावायरस-CSIR-CCMB के अध्ययन में दावा
अरविंद केजरीवाल की केंद्र से टीका मुफ्त लगाने की अपील की
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को केंद्र से सभी लोगों को कोविड-19 का टीका मुफ्त लगाने की अपील की.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस सदी की सबसे बड़ी महामारी है. अपने लोगों को इस से सुरक्षित करना बेहद ज़रूरी है. मेरा केंद्र सरकार से निवेदन है कि करोना की वैक्सीन सभी देशवासियों को मुफ़्त लगवायी जाए. इस पर होने वाला खर्च ढेरों भारतीयों की जान बचाने में सहायक होगा.’
दिल्ली सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि कोरोनावायरस टीका उपलब्ध हो जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को मुफ्त लगाया जाएगा.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘दिल्ली सरकार टीकाकरण के पहले चरण के लिए टीका प्राप्त करने, उसके भंडारण एवं प्राथमिकता श्रेणी के 51 लाख व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है. यह टीका दिल्ली में सभी को मुफ्त मिलेगा.
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने कहा, भारत जल्द ही अपनी पूरी आबादी का टीकाकरण करने में सक्षम होगा