नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड- 19 के कुल मामलों की संख्या 107 हो गई है. ये आंकड़े 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक के हैं. ताज़ा संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं जिनमें सबसे ज़्यादा संख्या इटली के नागरिकों की हैं. हालांकि, इसके बाद आए एक और अपडेट में पता चला कि महाराष्ट्र में नया मामला सामने आया है.
Ministry of Family and Health Welfare: Total number of confirmed #COVIDー19 cases across India is 107 (including foreign nationals as on 15th March at 12 PM) #Coronavirus pic.twitter.com/O9OupPUUjJ
— ANI (@ANI) March 15, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा, ’59 साल की एक महिला कोरोना के टस्ट में पॉज़िटिव पाई गई है. वो रूस और कज़ाकिस्तान गई थीं.’ इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 32 हो गई.
Maharashtra Health Department: A 59-year-old woman has tested positive for #Coronavirus, she had a travel history to Russia and Kazakhstan. The number of positive cases in the state now rises to 32.
— ANI (@ANI) March 15, 2020
ब्रिटिश नागरिक के पॉज़िटिव पाए जाने पर कोच्चि हवाईअड्डे पर 19 अन्य भी हिरासत में
कोच्चि हवाईअड्डे पर दुबई जाने वाले 20 यात्रियों को उड़ान भरने से कुछ देर पहले रविवार को हिरासत में ले लिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यात्रियों में से एक ब्रिटिश नागरिक के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया. इसके साथ ही केरल में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 20 हो गई है.
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को संक्रमित पाए गए व्यक्ति को नजदीक के सरकारी अस्पताल में अलगाव वार्ड में ले जाया गया है. 20 यात्रियों को हिरासत में लेने के बाद दोपहर को विमान ने दुबई के लिए उड़ान भरी.
इससे पहले, दुबई जाने वाले अमीरात के विमान से कम से कम 289 यात्रियों को यहां हवाईअड्डे पर उतार लिया गया था. ब्रिटेन के एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया था. बहरहाल, प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि जब विमान रवाना हुआ तो उसमें कितने यात्री सवार थे.
उन्होंने बताया कि ब्रिटेन का यह यात्री 19 लोगों के उस समूह का हिस्सा है जो केरल के मुन्नार शहर में छुट्टियां मना रहा था और निगरानी में था. उन्होंने बताया कि वह मुन्नार में अधिकारियों को सूचित किए बगैर कोच्चि हवाईअड्डा पहुंचने के लिए समूह में शामिल हो गया.
अधिकारी ने बताया कि जब जांच के नतीजे आए तो अधिकारियों को मालूम चला कि वह कोच्चि हवाईअड्डे पर है और अमीरात के एक विमान से यात्रा कर रहा है. पहले तो उसके समूह के सभी 19 यात्रियों को उतारने का फैसला किया गया। प्रवक्ता ने कहा, ‘अब बाकी के 270 यात्रियों को भी उतारने और उन्हें जांच के लिए अस्पताल भेजने का फैसला किया गया है.’
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)