scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9000 के पार, माल की ढुलाई पर गृह मंत्रालय की हरी झंडी और कर्नाटक का सीएम वॉर रूम

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9000 के पार, माल की ढुलाई पर गृह मंत्रालय की हरी झंडी और कर्नाटक का सीएम वॉर रूम

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है. वहीं अबतक कोरोना से 308 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 15 राज्य-25 जिलों में पिछले 14 दिनों से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस से निपटने के लिए देशभर में हर दिन हर राज्य नए कदम उठा रहा है. इसमें आईटी प्रोफेशनल जहां वैज्ञानिकों, रिसर्चरों, सोशल डिफेंस और सरकारी महकमें के साथ मिलकर हर दिन जहां नए प्रयोग कर रहे हैं वहीं बंगलुरु में सीएम वार रूम तक बना दिया गया है. जहां आईटी प्रोफेशनल, सरकार, आर्मी, सोशल डिफेंस, डॉक्टर, वैज्ञानिक मिलकर काम कर रहे हैं. इस वॉर रूम में आने वाले हर फोन का जवाब दिया जा रहा है. अगर किसी इलाके से भूखे मजदूरों, दवाओं आदि की मांग की जरूरत होती है तो सभी इसी वार रूम से हैंडल किया जा रहा है. यही नहीं संक्रमितों की पहचान भी इसी वार रूम से किया जा रहा है.

बेंगलुरु में चल रहे इस वॉर रूम की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज अपनी मीडिया ब्रीफिंग में दी. बता दें कि बेंगलुरू इनफॉरमेंशन टेक्नोलॉजी का हब है और वहां हर दिन तकनीक के क्षेत्र में नए प्रयोग होते हैं. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सीएम वॉर रूम बना दिया है. जहां एक छत के नीचे ही राज्यभर से आ रहे फोन कॉल से लेकर कहां क्या कमी है उसपर नजर रखी जा रही है. कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ रहे देश में यह एक अलग तरह का प्रयोग है.

देश में संक्रमितों की संख्या 9152, पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है. देशभर में कोरोना से अब तक 308 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी. अग्रवाल ने बताया, ‘सीएसआईआर के साथ कोविड को लेकर टेस्ट हो रहा है. कोविड-19 के खिलाफ 5 हजार लोगों ने वालेंटियर्स के तौर पर योगदान दिया है. इसमें एनसीसी कैडेट्स की भी मदद ली जा रही है. अब तक 30 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद दी गई है.

15 राज्य-25 जिले-14 दिनों से एक मामला नहीं

लव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कुछ राज्यों से अच्छी खबरें भी आ रही हैं.जहां पिछले कुछ दिनों से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 15 राज्यों के 25 जिले जो कोरोना संक्रमण से प्रभावित थे और जहां पर संक्रमण फैल रहा था, वहां से बीते 14 दिन से एक भी संक्रमण का केस सामने नहीं आया है. यानी कह सकते हैं कि इन जिलों में संक्रमण का फैलाव रुक गया है. इन जिलों में लव अग्रवाल ने बताया कि, गोंदिया-महाराष्ट्र, राजनांदगांव, दुर्ग और विलासपुर- छत्तीसगढ़ देवनगिरि, उडुपी, तुमकुरु और कोडगू- कर्नाटक, वायनाड और कोट्टायम- केरल, वेस्ट इम्फॉल- मणिपुर, साउथ गोवा-गोवा, राजौरी- जम्मू-कश्मीर, आइजोल वेस्ट-मिजोरम,माहे-पुडुचेरी,एसबीएस नगर-पंजाब, पटना, नालंदा, मुगेर-बिहार, प्रतापगढ़- राजस्थान, पानीपत, रोहतक, सिरसा-हरियाणा,पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड और भद्राद्रि कोट्टागुड़म- तेलंगाना शामिल हैं.

सामान ढुलाई कर रहे ट्रक को रोकना मना है

लॉकडाउन के आखिरी दिन सरकार अब कुछ मामलों में रियायतें देने के पक्ष में दिखाई दे रही है. गृहमंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, गृहमंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद प्रशासन को सूचित किया है कि देश में सभी ट्रकों और गड्स कैरियर ले जा रहे ट्रकों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है. वह चाहें इंटर स्टेट जा रहे हों या फिर राज्य के बाहर. पुण्य सलिला ने यह भी बताया कि ट्रक में ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति को साथ जाने की मंजूरी दी गई है.

वहीं लगातार संसाधनों की मार झेल रहे डॉक्टरों की शिकायतों पर सवाल किए जाने पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर गंगाखेडकर ने कहा कि हमारे पास आने वाले छह सप्ताह के लिए टेस्टिंग का स्टॉक है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक देश में कुछ दो लाख, छह हजार, 212 टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें निजी लैब के टेस्ट भी शामिल हैं.

share & View comments