नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है, हालात काबू में हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि हमने जांच दोगुनी कर दी है.
केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने संक्रमण से होने वाली मौतों को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए अस्पतालों में बिस्तर की कोई कमी नहीं है. मुख्यमंत्री ने बताया कि 14,000 उपलब्ध बिस्तरों में से फिलहाल सिर्फ 5,000 ही भरे हुए हैं.
केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने पिछले कुछ दिनों में सारी स्थिति का जायजा लिया है. इसलिए चिंता और घबराने की कोई बात नहीं. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.’
Situation in Delhi is well under control. Hon'ble CM shri Arvind Kejriwal sharing details. Press conference | LIVE https://t.co/frQmvZRTJF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 5, 2020
उन्होंने कहा कि लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग रखने की जरूरत पर भी जोर दिया.
केजरीवाल ने कहा दिल्ली के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की टीम बनाकर कोरोना से होने वाली मौतों का कारण ढूंढने का हमने काम किया और इस पर मिलकर काम किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में लोग बीमार तो हो रहे हैं लेकिन साथ ही तेजी से ठीक भी हो रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा कि बीते सालों में दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को इतना अच्छा कर दिया है कि पूरे देश से लोग यहां इलाज कराने आ रहे हैं.
शुक्रवार को दिल्ली में 2,914 मामले आए थे जो पिछले 69 दिनों में एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा मामले थे. दिल्ली में 1.85 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं वहीं 4500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में इस साल सितारों से सजी होगी रामलीला- रवि किशन, मनोज तिवारी, असरानी की भूमिका तय