scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को निलंबित किया

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को निलंबित किया

महाबल मिश्रा के पुत्र विनय मिश्रा दिल्ली विधानसभा चुनाव में द्वारका से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पूर्व सांसद महाबल मिश्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको की ओर से जारी बयान के मुताबिक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि महाबल मिश्रा के पुत्र विनय मिश्रा दिल्ली विधानसभा चुनाव में द्वारका से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

आपको बता दें, कांग्रेस में एक मात्र पूर्वांचली चेहरा महाबल मिश्रा हैं. उन्होंने पार्षद से सांसद तक का सफर किया है. वह 2009 में चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच चुके थे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments