scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का हार्ट अटैक से निधन, प्रियंका गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का हार्ट अटैक से निधन, प्रियंका गांधी ने जताया शोक

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा राजीव त्यागी के अचानक निधन से हम सभी बेहद दुखी हैं, वे एक पक्के कांग्रेसी और सच्चे देशभक्त थे, इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ है.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. राजीव त्यागी को गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. त्यागी टीवी चैनलों पर डिबेट में कांग्रेस पार्टी की राय बेबाक तरीके से रखते थे.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता श्री राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है। हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है.

राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे. समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना.

ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा विश्वास नहीं हो रहा है. कांग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री @RTforINDIAहमारे साथ नहीं है. आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में @aajtakपर डिबेट भी किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है…अभी भी शब्द नहीं मिल रहें. हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना.

 

आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने ट्वीट करते हुए लिखा प्रिय टीवी चैनल्स के मालिकों! #राजीवत्यागी जी के दुखद अवसान से ठीक पहले की एक डिबेट अभी देखी. हाथ जोड़कर विनती करता हूँ कि इस तरह ‘नफरत/घृणा की फसल’ वाली डिबेट को विराम दीजिये. ये मुल्क जिंदा नहीं बचेगा..कोई भी भी नहीं बचेगा.

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा राजीव त्यागी के अचानक निधन से हम सभी बेहद दुखी हैं, वे एक पक्के कांग्रेसी और सच्चे देशभक्त थे, इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ है.

share & View comments