नई दिल्ली: लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ‘हिंसक टकराव’ के दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और तीन जवानों को मौत को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. काग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरेजवाला ने इसे चौंकाने वाली, भयावह और अस्वीकार्य कहा है.
If true, reports of killing of our brave officer & soldiers by Chinese are deeply shocking, horrifying & unacceptable.
To the distress & dismay of the entire Nation, Prime Minister Shri Narendra Modi & Defence Minister Shri Rajnath Singh remain absolutely ‘mum’.
Our Statement: pic.twitter.com/kjLwzu8njp
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 16, 2020
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने एक ट्वीट पार्टी आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा है, ‘हमारे बहादुर अधिकारी और जवानों की चीनी सैनिकों द्वारा मारे जाने की खबर अगर यह सच है, तो यह बहुत ही हैरान करने वाली, भयावह और अस्वीकार्य हैं.
आधिकारिक बयान में कहा है कि भारतीय सुरक्षा और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. हजारों चीनी सैनिकों का गलवान घाटी और पैंगोंग लेक की तरफ आना पूरे देश को चौकाने वाली बात है. भारत-चीन बॉर्डर पर पिछले पांच दशक में ऐसा नहीं हुआ है जिसमें हमारे किसी जवान की जान से हाथ धोना पड़ा हो.
सुरजेवाला ने कहा क्या पीएम मोदी और रक्षामंत्री देश को विश्वास में लेंगे. यह भी कहा जा रहा है कि चीन गलवान में कब्जा रहा है.
गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ‘हिंसक टकराव’ के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवानों की मौत हो गई. सेना ने यह जानकारी दी.
गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे.
यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं.
पूरे देश के लिए इस दुख और क्षति पर, पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ‘मौन’ साध रखा है.