scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशपंजाब में मूसा गांव पहुंचे राहुल गांधी, सिद्धू मूसेवाला के परिवार से की मुलाकात

पंजाब में मूसा गांव पहुंचे राहुल गांधी, सिद्धू मूसेवाला के परिवार से की मुलाकात

मंगलवार को राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के गांव जाकर उनके परिवार से मुलाकात करेगें. इसके पहले सचिन पायलट व बीजेपी नेता हंसराज हंस और मजिंदर सिंह सिरसा भी वहां जा चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने के लिए उनके गांव मूसेवाला पहुंचे. राहुल गांधी सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मूसेवाला के घर जाने के लिए सीधा मूसा गांव की तरफ चल पड़े. इस बीच उनके साथ पंजाब कांग्रेस के मुखिया अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इससे पहले राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट उनके घर गए थे और मूसेवाला के पिता से मुलाकात की थी. उन्होंने मूसेवाला की हत्या को लेकर दुख व्यक्त किया था और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.

पायलट ने कहा था, ‘जिस तरह से मूसेवाला की हत्या हुई वह काफी दुखद है. राज्य में लगातार डर का माहौल पैदा किया जा रहा है. राज्य और केंद्र सरकारों को इसकी जांच करनी चाहिए और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. इस तरह की घटना को लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए अंजाम दिया जाता है.’

इस बीच बीजेपी नेता हंस राज हंस और मजिंदर सिंह सिरसा ने भी मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की थी और दुख व्यक्त किया था.

मूसेवाला पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाई थी, लेकिन वह चुनाव जीतने में असफल रहे थे.

मूसेवाला के माता-पिता ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री मान को पत्र लिखकर ‘मूसेवाला हत्याकांड की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) को स्थानांतरित करने का आग्रह किया था ताकि उनके परिवार को जल्द से जल्द इंसाफ मिल सके.’

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मूसेवाला के शरीर पर 19 गोलियों के निशान मिले थे और इस घटना के 15 मिनट के अंदर उनकी मौत हो गई थी.

पंजाब पुलिस ने पिछले हफ्ते स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था ताकि तेजी से मामले की जांच की जा सके. सिद्धू मूसेवाला को 29 मई को अंजान लोगों ने मनसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना पंजाब सरकार द्वारा 424 अन्य लोगों के साथ उनकी सुरक्षा को हटा दिए जाने के बाद हुई. घटना की वजह से गायक के प्रशंसक का गहरे निराशा में हैं.


यह भी पढ़ेंः दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी से पार्टी की कमान संभालने का अनुरोध किया, प्रस्ताव पारित


 

share & View comments